Surya Ketu Yuti 2025: वैदिक ज्योतिष मुताबिक ग्रह एक समय अंतराल पर अन्य ग्रहों के साथ युति का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर सीधेतौर पर पड़ता है। आपको बता दें कि अगस्त के महीने में ग्रहोंं के राजा सूर्य और छाया ग्रह केतु की युति बनन जा रही है। ऐसे में सूर्य और केतु की युति होने से कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही आकस्मिक धनलाभ के साथ भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए केतु और सूर्य का संयोग सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली से 11वें भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आपकी आय के नए- नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं यह समय आपके लिए परिवर्तन का समय साबित होगा। आप इस दौरान अपनी योजनाओं पर काम शुरु कर सकते हैं। साथ ही इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी आपको अचानक धन लाभ मिल सकता है। साथ ही जो लोग विदेश संबंधित कार्य करते हैं उन्हें विदेश संबंधित कार्यों में सफलता मिलने के योग हैं।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
केतु और सूर्य की युति सिंह राशि के लोगों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के लग्न स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो सकती है। साथ ही इस समय आपको अपने संबंध बनाने में काम करना चाहिए। क्योंकि, इस अवधि में आपके संबंध सभी के साथ मजबूत होने वाले हैं। वहीं जो विवाहित लोग हैं, उनका दांपत्य जीवन शानदार रहेगा। वहीं जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए केतु और सूर्य का संयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से भाग्य स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी किस्मत चमक सकती है । साथ ही इस दौरान आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। वहीं इस अवधि में आपको अपनी नौकरी और व्यापार में प्रगति मिलेगी। इस महीने आपके सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे। पिछले काफी समय से आप जिन कामों को पूरा करने की योजना बना रहे थे अब वह सभी काम पूरे होंगे। प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफला मिल सकती है।