Surya Ketu Yuti 2024: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक समय अंतराल पर अन्य ग्रहों के साथ युति का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर सीधेतौर पर पड़ता है। आपको बता दें कि सूर्य देव ने 16 सितंबर को कन्या राशि में प्रवेश कर लिया है, जहां पहले से ही छाया ग्रह केतु स्थित हैं। ऐसे में सूर्य और केतु की युति होने से कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही आकस्मिक धनलाभ के साथ भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए केतु और सूर्य की युति लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आपकी आय के नए- नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं यह समय आपके लिए परिवर्तन का समय साबित होगा। आप इस दौरान अपनी योजनाओं पर काम शुरु कर सकते हैं। साथ ही इस समय आपको निवेश से लाभ होगा। साथ ही जो लोग एक्पोर्ट और इंपोर्ट से जुड़ा कार्य- व्यवसाय करते हैं तो यह समय उनके लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है। वहीं दौरान आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
केतु और सूर्य का संयोग कन्या राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो सकती है। साथ ही इस समय आपको अपने संबंध बनाने में काम करना चाहिए। क्योंकि, इस अवधि में आपके संबंध सभी के साथ मजबूत होने वाले हैं। वहीं इस दौरान आपकी कार्य करने की शैली में निखार आएगा। साथ ही जो शादीशुदा लोग हैं, उनका वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए केतु और सूर्य की युति अनुकूल साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से नवम भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही इस दौरान आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। वहीं इस अवधि में आपको अपनी नौकरी और व्यापार में प्रगति मिलेगी। इस अवधि में आपका कोई मनोरथ पूर्ण हो सकता है। वहीं इस समय आप कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे।