Budhaditya Yoga: ग्रहों के राजा सूर्य एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। सूर्य के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह पड़ता है। हर माह राशि परिवर्तन करने से किसी न किसी ग्रह से युति होती रहती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 7 मार्च को सुबह 09 बजकर 21 मिनट पर ग्रहों के राजकुमार बुध मीन राशि में गोचर कर रहे हैं। इसके साथ ही ग्रहों के राजा 14 मार्च को मीन राशि में आ जाएगी। जिसके कारण सूर्य और बुध की युति हो रही है, जिससे बुधादित्य नामक राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस शुभ योग के बनने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इस योग के बनने से किन राशियों की चमकने वाली है किस्मत…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधादित्य योग बनने से धन, वैभव, मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही भाग्य का पूरा साथ मिलने के साथ सुख-समृद्धि बनी रहती है।

वृषभ राशि (Vrishbha Zodiac)

इस राशि में बुधादित्य योग का निर्माण ग्यारहवें भाव में हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। इसके साथ ही जीवन में सुख-सुविधाओं का वृद्धि होगी। परिवार में खुशियां बनी रहेगी और समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। विदेश में नौकरी का सपना पूरा हो सकता है। इसके साथ ही व्यापार में भी खूब लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं कोई बड़ा प्रोजेक्ट और डील साइन हो सकती है। आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है। खूब पैसा कमाने में कामयाब हो सकते हैं। इसके साथ ही बचत भी कर सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

इस राशि में सूर्य और बुध की युति से बनने वाला बुधादित्य योग दशम भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। भाग्य का पूरा साथ मिलने के कारण हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। नौकरी पेशा करने वाले लोगों को उनकी मेहनत और लगन का पूरा लाभ अब मिलने वाला है। उच्च अधिकारी आपके काम से प्रसन्न हो सकते हैं। ऐसे में इंक्रीमेंट के साथ बोनस मिल सकता है। विदेश जाने का भी मौका मिल सकता है। ऐसे में आप खूब इंजॉय करने में सफल हो सकते हैं। उच्च शिक्षा पाने की इच्छा पूरी हो सकती है। व्यापार के क्षेत्र की बात करें, तो खूब मुनाफा मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। विदेश में व्यापार करना भी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। ऐसे में खूब पैसा कमाने में भी कामयाब हो सकते बहै। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ भी अच्छा समय बीतेगा।

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

इस राशि में बुधादित्य योग सप्तम भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को आकस्मिक धन लाभ के साथ खुशियां मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों को उच्च स्तर में विकास मिलने के अवसर मिल रहे हैं। विदेश यात्रा का भी सपना पूरा हो सकता है। इसके साथ ही व्यापार के क्षेत्र की बात करें, तो उच्च स्तर में लाभ मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। विदेश में चल रहे व्यापार में भी खूब लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। धन लाभ भी खूब मिलने वाला है। इसके साथ ही बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। स्वास्थ्य इस अवधि में काफी अच्छा रहने वाला है। लंबे समय से चली आ रही बीमारियों से निजात मिल सकती है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।