Sun And Jupiter Conjunction In Aries: वैदिक ज्योतिष अनुसार मार्च की शुरुआत में ग्रहों के राजा सूर्य और देवताओं के गुरु बृहस्पति की युति बनने जा रही है। आपको बता दें कि सूर्य ग्रह को मान- सम्मान, प्रतिष्ठा, पिता, आत्मविश्वास, बॉस का कारक माना जाता है। वहीं गुरु ग्रह को आध्यात्म, ज्योतिष, ज्ञान, शिक्षा और गुरु का कारक माना जाता है। ऐसे में गुरु और सूर्य की युति का प्रभाव सभी राशियों और इन सेक्टरों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन लोगों को करियर और कारोबा में सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और गुरु की युति लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से नवम भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही सोची हुई आपकी योजनाएंं सफल होंगी। वहीं कार्य सिद्ध होंगे। साथ ही सिंह राशि वालों को इस अवधि में की गई कड़ी मेहनत का फल मिलेगा और विदेश जाने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है। वहीं आप धर्म- कर्म के कार्यों में रुपये खर्च कर सकते हैं। साथ ही छात्रों के लिए यह समय शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। वो किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सकते हैं।
मेष राशि (Aries Zodiac)
सूर्य और गुरु बृहस्पति का संयोग मेष राशि के जातकों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। वहीं कार्यों के प्रति आपका जुनून रहेगा और हर कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। गोचर काल में आपको अटके धन की प्राप्ति होगी। साथ ही गुरु ग्रह के प्रभाव से शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zociac)
आप लोगों के लिए गुरु और सूर्य की युति करियर और कारोबार के लिहाज से लाभप्रद सिद्ध होगी। क्योंकि यह युति आपकी राशि से दशम भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। इस दौरान व्यापार में तरक्की के कई रास्ते खुलेंगे और व्यापार में आपकी अच्छी साख भी बढ़ेगी। वहीं जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। साथ ही नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। वहीं इस समय आपके पिता के साथ संबंध और मजबूत होंगे।