Sun Transit 2022: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा बताया गया है। अगर जातक की कुंडली में सूर्य का प्रभाव शुभ है तो उसे नौकरी-बिजनेस में लाभ और मान-सम्मान मिलता है। ज्योतिष शास्त्र में इन्हें आत्मा, पिता, सम्मान, मान-सम्मान, प्रतिष्ठा, सरकारी नौकरी आदि का कारक माना गया है। ये हर एक माह बाद अपनी राशि परिवर्तित करते रहते हैं। इस बार सूर्य ग्रह मेष राशि से निकलकर 15 मई को वृषभ राशि में गोचर करेंगे।
बता दें कि 25 अप्रैल को बुध का गोचर हुआ था जिसमें बुध ग्रह वृषभ राशि में प्रवेश कर गया था। इसके बाद 10 मई को बुध ग्रह वृषभ राशि में वक्री हो जाएगा, फिर 13 मई को वृषभ राशि में बुध अस्त हो जाएगा। इसके बाद 3 जून को वृषभ राशि में बुध मार्गी होगा। इसी दौरान 15 मई को सूर्य ग्रह वृषभ राशि में गोचर कर जाएगा। ऐसे में बुध और सूर्य की युति 15 मई से प्रारंभ होगी। बुध-सूर्य की इस युति के समय बुध ग्रह अपनी वक्री अवस्था में रहने वाला है।
हिंदू धर्म ग्रंथों में वृषभ संक्रांति को एक पर्व के रूप में माना जाता है। ज्योतिष के मुताबिक सूर्य के वृषभ राशि में परिवर्तन के प्रभाव किसी पर सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक देखने को मिल सकता है। आइये जानें कि सूर्य के वृषभ राशि में गोचर से किन-किन राशियों को सावधान रहना होगा।
मेष राशि: सूर्य के गोचर के दौरान मेष राशि के जातकों में भाई बहनों के साथ वाद-विवाद और गलतफ़हमी की स्थिति बनेगी। साथ ही इस दौरान जातकों में आर्थिक अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा नौकरीपेशा जातकों को भी इस समय अवधि में ज्यादा तनाव और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरण जातकों में वाणी कठोर हो सकती है जिससे पारिवारिक रिश्तो में दूरियां आने की आशंका है।
वृषभ राशि: सूर्य गोचर का प्रभाव वृषभ राशि पर भी देखने को मिलेगा। इस दौरान मेष राशि के जातकों में जीवन में मानसिक समस्याएं होने की आशंका है। जातकों को सेहत के प्रति सतर्क रहना होगा, चूंकि इस दौरान आपका स्वास्थ भी आपको परेशान कर सकता है। इसके साथ ही जीवन साथी के साथ वाद विवाद होने की प्रबल आशंका है। वहीं पेशेवर जातकों को अपने वरिष्ठों और बॉस के साथ कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक राशि: सूर्य गोचर के साथ ही वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन में जीवन साथी के साथ रिश्ते में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। वहीं जो जातक व्यापार क्षेत्र में हैं उन जातकों के लिए भी समय अनुकूल नहीं रहेगा। इस दौरान आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए पैसों की लेनदेन करते समय ज्यादा सावधानी बरतें। जातकों को सलाह दी जाती है कि निवेश के लिए भी यह समय कुछ खास अनुकूल नहीं रहेगा। कोई भी फैसला सोच समझ कर लें।
मीन राशि: इस राशि के जातकों के लव लाइफ में या जीवनसाथी के साथ रिश्ते में कुछ समस्याएं आने की आशंका है। साथ ही घर में भाई बहनों के साथ भी विवाद की स्थिति निरंतर बनी रहेगी। वहीं नौकरीपेशा जातकों की बात करें तो कार्यक्षेत्र में कुछ अहम बदलावों का सामना करना पड़ सकता है। जो जातक नया व्यवसाय शुरू करने के लिए सोच रहे हैं वह अभी थोड़ा रुकें, यह समय शुभ नहीं रहेगा। ऐसे में ऐसा करने से बचें।