Surya Rashi Parivartan 2021: जब भी सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करता है तब मिथुन संक्रांति मनाई जाती है। सूर्य का मिथुन राशि में गोचर 15 जून को सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर होने जा रहा है। हिन्दू माह अनुसार सूर्य का गोचर ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होगा। वैदिक ज्योतिष में सूर्य को नाम और प्रसिद्धि का मुख्य ग्रह माना जाता है। वायु तत्व की मिथुन राशि में सूर्य का गोचर कई परिवर्तन लेकर आयेगा। जानिए मिथुन में सूर्य का प्रवेश किन राशियों के लिए लाभकारी साबित होगा…

वृषभ: इस गोचर के दौरान आप प्रॉपर्टी या अचल संपत्ति में निवेश कर सकेंगे। आर्थिक लाभ होने की संभावना रहेगी। नौकरी में प्रमोशन मिलने के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं। आपकी वाणी में कठोरता आ सकती है जिससे निकट लोगों से झगड़ा हो सकता है। इस राशि के नौकरी पेशा जातकों को उच्च अधिकारियों से सम्मान और सहयोग प्राप्त हो सकता है। व्यापार करने वाले लोगों को समझौते या डील से अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

मिथुन: इस गोचर के दौरान आप समझदारी से अपने कार्यों को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। काम की अधिकता रहेगी। नौकरी में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में जरूरी जिम्मेदारियां भी दी जा सकते हैं। इस राशि के कारोबारियों के लिए भी यह गोचर अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।  इन 4 राशियों के लोगों को सबसे ज्यादा पैसे से होता है लगाव, बिना स्वार्थ के नहीं बनाते रिश्ते

सिंह: इस राशि के जो जातक मार्केटिंग, सेल्स, लेखन के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें सफलता प्राप्त होगी। जो लोग लंबे समय से प्रमोशन पाने के इच्छुक हैं उनकी इस दौरान इच्छा पूरी हो सकती है। आपकी प्रशासनिक क्षमताएं भी बढ़ेंगी। सरकारी क्षेत्र से भी आपको लाभ हो सकता है। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। शुक्रवार के दिन इन उपायों को करने से पैसों की दिक्कत दूर होने की है मान्यता, जानिए

कन्या: इस गोचर के दौरान आपको अपने करियर में जबरदस्त लाभ प्राप्त होगा। धन कमाने के कई अवसर प्राप्त होंगे हालांकि आपको इन अवसरों का सही से आकलन करना होगा। इस राशि के कारोबारी इस दौरान खूब लाभ कमाएंगे और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।

कुंभ: इस राशि के जो जातक कारोबार कर रहे हैं उन्हें इस दौरान प्रगति मिलेगी। लंबी अवधि में मिलने वाले लाभ के लिए आप निवेश कर सकते हैं। आप प्रेम जीवन में सुखद अनुभव करेंगे। इन 4 राशियों के जातक नौकरी से ज्यादा बिजनेस में होते हैं सफल, देखें कहीं आप भी तो इसमें शामिल नहीं