Sun Gochar In Scorpio: ज्योतिष में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है। इसलिए जब भी सूर्य देव गोचर (Surya Planet Transit) करते हैं तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। साथ ही किसी राशि से जुड़े जातक को यह गोचर सकारात्मक रहता है तो किसी लिए नकारात्मक। आपको बता दें कि 16 नबंवर को सूर्य देव ने वृश्चिक राशि (Sun Planet Gochar In Vrashik) में प्रवेश कर लिया है और वह यहां 16 दिसंबर तक विराजमान रहेंगे। जिससे इन राशियों को सूर्य देव से प्रभाव से धन की प्राप्ति और करियर में उन्नति मिल सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…

सिंह राशि: आप लोगों के लिए सूर्य देव का गोचर अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव में भ्रमण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश भौतिक सुख और खुशियां प्रदान करने वाला साबित हो सकता है। साथ ही सूर्य देव की दृष्टि आपके दशम स्थान पर पड़ रही है, जिसे करियर और व्यापार का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। साथ ही कारोबार में ऑर्डर आने से अच्छा मुनाफा हो सकता है। वहीं इस समय प्रापर्टी या पैतृत संपत्ति आपको मिल सकती है। लेकिन इस समय आपको अपनी माता की सेहत का ध्यान रखना होगा।

वृश्चिक राशि: आप लोगों के लिए सूर्य देव का गोचर अत्यंत शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव में होने जा रहा है और सूर्य देव की दृष्टि आपके सातवें स्थान पर पड़ रही है। इसलिए इस समय आपको जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त हो सकता है। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनको विवाह का प्रस्ताव आ सकता है या बात चल सकती है।

वहीं इस समय आपको काम और व्यवसाय के माध्यम से सफलता और लोकप्रियता हासिल होगी। आपके मान-सम्मान और पद में वृद्धि संभव है। वहीं आपकी राशि से स्वामी मंगल देव हैं और ज्योतिष अनुसार सूर्य देव और मंगल देव में मित्रता का भाव है। इसलिए मंगल का गोचर आपको अनुकूल साबित हो सकता है। 

वृष राशि: आप लोगों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन आर्थिक दृष्टि के लिहाज से शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से सूर्य देव का गोचर सातवें भाव में हुआ है। इसलिए इस समय आपको यह गोचर पार्टनशिप में बिजनेस करने वालों को खूब लाभ दे सकता है। साथ ही  इस गोचर के बाद आपका व्यवसाय फलता-फूलता नजर आएगा। वहीं जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे। नौकरी पेशा जातकों को अधिकारी वर्ग का पूरा सहयोग मिलेगा और अधिकारों में वृद्धि भी हो सकती है। इस समय घर पर कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है।