Sun Shani and Shukra Grah Yuti: ज्योतिष शास्त्र अनुसार अभी ग्रहों के राजा सूर्य और न्याय प्रदाता शनि देव अभी कुंभ राशि में संचरण कर रहे हैं और 7 मार्च को धन और वैभव के दाता शुक्र ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे कुंभ राशि में शुक्र, सूर्य और शुक्र की युति से त्रिग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है। यह योग कुंभ राशि में 30 साल बाद बन रहा है। ऐसे में इस योग के प्रभाव से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए त्रिग्रही योग लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह सूर्य, शुक्र और शनि की युति आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की होने से आपकी मानसिक स्थिति मजबूत होगी और आत्म विश्वास में वृद्धि होगी। वहीं आपको वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा। साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार होगा। वहीं जिन लोगों का काम- कारोबार मार्केटिंग, कम्यूनिकेशन, कला और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, उनको यह समय लाभप्रद सिद्ध हो सकता है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
त्रिग्रही योग वृष राशि के जातकों को आय और निवेश के लिहाज से लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के 11वें भाव पर बन रहा है। इसलिए आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए सोर्स बनने से आपको धनलाभ हो सकता है। वहीं आपकी कमाई में अच्छी वृद्धि होगी और मित्रों से हर प्रकार का सहयोग भी आपको मिलेगा। परिवार के लोगों का आपको सहयोग प्राप्त होगा। वहीं एस्पोर्ट और इंपोर्ट के काम में आपको लाभ होगा। साथ ही शेयर और सट्टा के क्षेत्र में लाभ के योग हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
सूर्य, शुक्र और शनि की युति मिथुन राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से नवम भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। रुके हुए काम बनेंगे। वहीं जीवन में सुख सुविधाएं बढ़ेंगी और विद्या व बुद्धि भी बढ़ेगी। साथ ही आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा भी कर सकते हैं तो शुभ रहेंगी। वहीं आप कोई धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही छात्रों के लिए त्रिग्रही योग शुभ साबित होगा। उनको किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।