Sun Transit In Meen: ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे में सूर्य को नवग्रह में सबसे पावरफुल ग्रह माना जाता है। वह पिता और आत्मा के कारक माने जाते हैं। बता दें कि इस समय सूर्य शनि की राशि कुंभ में विराजमान है। वहीं, 14 मार्च को सूर्य कुंभ राशि से निकलकर गुरु की राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य-गुरु एक-दूसरे के मित्र माने जाते हैं। ऐसे में सूर्य के मीन राशि में जाने से इन तीन राशियों को खूब लाभ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में…
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
इस राशि में सूर्य चौथे भाव के स्वामी है और मीन राशि में प्रवेश करके ग्यारहवें भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को सुख-सुविधाओं की वृद्धि देखने को मिलने वाली है। करियर के क्षेत्र में भी आपको काफी लाभ मिल सकता है। उच्च अधिकारियों का पूरा सहयोग प्राप्त हो सकता है। करियर के प्रगति और उन्नति देखने को मिलने वाला है। व्यापार में भी आपके द्वारा बनाई गई रणनीतियां कारगर साबित हो सकती है आपको उच्च मुनाफा हो सकता है। धन संचित करेंगे और पैसों की बचत भी कर लेंगे। जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। रिश्तों में मिठास बनी रहेगी।
तुला राशि (Tula Zodiac)
इस राशि में सूर्य ग्यारहवें भाव के स्वामी है और मीन राशि में गोचर करके नौवें भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को अपार सफलता प्राप्त हो सकती है। आपके अंदर दूसरों की सेवा करने का भावना उत्पन्न होगी। इससे आपको काफी पुण्य मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके उच्च अधिकारी प्रसन्न हो सकते हैं। ऐसे में तरक्की के साथ-साथ बोनस, इंक्रीमेंट आदि मिल सकता है। आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने में सफल होंगे। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे, जिससे आप पैसों की बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।
वृश्चिक राशि (Vrishchik Zodiac)
इस राशि के दसवें भाव के स्वामी होकर मीन राशि में प्रवेश करके सूर्य पांचवें भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। आपके काम करने की क्षमता में बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। इसके साथ ही शेयर मार्केट, ट्रेड के बिजनेस से जुड़े जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। आपको हर क्षेत्र में उत्कृष्ट सफलता हासिल हो सकती है। वित्त मामले में भी आपको खूब लाभ मिल सकता है। पैसों की बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। लव पार्टनर के साथ रिश्ते प्रगाढ़ होंगे। आपका स्वास्थ्य भी उत्तम रहने वाला है।
न्यायाधीश शनि एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि फरवरी माह के अंत में शनि कुंभ राशि में अस्त होने वाले हैं। ऐसे में 12 राशियों के जीवन पर प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशियों को खूब लाभ मिल सकता है। जानें इन राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।