Sun Mercury and Jupiter Conjunction: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का गोचर यानी उनकी राशि परिवर्तन का विशेष महत्व होता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, 15 जून 2025 को सूर्य देव वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जहां पहले से ही बुध और गुरु विराजमान हैं। ऐसे में तीन बड़े ग्रहों का एक साथ आना एक विशेष योग बना रहा है, जिसे ब्रह्मा आदित्य योग कहा जाता है। ज्योतिष में इस योग को बहुत ही शुभ और शक्तिशाली माना जाता है। ऐसे में यह समय कुछ राशियों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है। इन राशियों को कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल होगी और कारोबार में उन्नति के योग बनेंगे। तो आइए जानते हैं इस योग से किन राशियों को बड़ा लाभ होगा।
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
मिथुन राशि वालों के लिए तो यह समय बेहद शुभ रहने वाला है, क्योंकि सूर्य, गुरु और बुध तीनों ग्रह आपकी ही राशि में एक साथ आ रहे हैं। इस योग का सबसे बड़ा फायदा आपके आत्मविश्वास पर पड़ेगा। लंबे समय से जिस काम को करने में हिचकिचाहट महसूस हो रही थी, अब आप पूरी हिम्मत के साथ उसे पूरा कर पाएंगे। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या सैलरी में बढ़ोतरीन हो सकती है। कारोबारियों को भी इस दौरान अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। कुल मिलाकर आपके लिए यह समय तरक्की और लोकप्रियता का है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
सिंह राशि वालों के लिए यह त्रिग्रही योग ऊर्जा और शक्ति से भरने वाला रहेगा। सूर्य आपके स्वामी ग्रह हैं, ऐसे में सूर्य का यह गोचर आपके विचारों में मजबूती लाएगा। इस दौरान अगर किसी से कोई पुरानी रंजिश थी तो आप उस पर हावी रहेंगे। सेहत के मामले में भी राहत मिलेगी। मन प्रसन्न रहेगा। करियर में जो लोग नई शुरुआत करना चाहते हैं, उनके लिए यह अच्छा मौका है। बिजनेस की नई योजनाएं शुरू कर सकते हैं या कोई नया प्रोजेक्ट हाथ में ले सकते हैं। पारिवारिक जीवन में भी खुशहाली बनी रहेगी और आप अपनों के साथ अच्छे पल बिता पाएंगे।
धनु राशि (Sagittarius Zodiac)
धनु राशि के लिए सूर्य और गुरु का मिलन किसी वरदान से कम नहीं होगा। लंबे समय से अटके हुए या उलझे काम अब आसानी से पूरे होने लगेंगे। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आप चर्चा का विषय बन सकते हैं। सामाजिक जीवन में अच्छे और प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी, जिससे आपके लिए नए मौके खुल सकते हैं। पारिवारिक जीवन में भी तालमेल अच्छा रहेगा। आपकी कई इच्छाएं पूरी होने का योग बन रहा है। कुल मिलाकर यह समय आपके लिए तरक्की और सफलता का है।
यह भी पढ़ें…
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।