Sun Transit 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह समय- सयम पर गोचर करके नक्षत्र के साथ राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 6 जुलाई को सूर्य पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस दौरान सूर्य मिथुन राशि में रहेंगे और वे गुरु के साथ युति बनाएंगे। पुनर्वसु नक्षत्र के स्वामी भी गुरु हैं। ऐसे में कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। वहीं देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
100 साल बाद पितृ पक्ष में एक साथ पड़ेंगे चंद्र और सूर्य ग्रहण, इन राशियों का चमकेगा भाग्य, करियर और कारोबार में तरक्की के योग
धनु राशि (Dhanu Zodaic)
आप लोगों के लिए सूर्य ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ के योग बनेंगे। साथ ही काम- धंधा अच्छा चलेगा। वहीं आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। पारिवारिक जीवन में सुख और सामंजस्य बढ़ेगा। वहीं इस दौरान आपके रिश्तों में सुधार और नए संबंधों की शुरुआत के लिए अनुकूल रहेगा। बिजनेस पार्टनरशिप में लाभ होगा, और मैरिड लाइफ अच्छी हो जाएगी। साथ ही इच्छाओं की पूर्ति होगी।
तुला राशि (Tula Zodiac)
सूर्य ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन तुला राशि के जातकों को सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही आपके रुके हुए कार्य बनेंगे। वहीं इस समय संपत्ति खरीदने या वाहन लेने के लिए भी शुभ है। जॉब करने वाले लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। प्रेम और वैवाहिक जीवन में मिठास आएगी। साथ ही आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। वहीं कार्यस्थल पर आपकी वाहवाही होगी। वहीं ह समय आपके लिए भाग्यशाली रहेगा, जिससे उच्च शिक्षा, शोध, या आध्यात्मिक कार्यों में प्रगति होगी। विदेश यात्रा या नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस समय आपको निवेश से लाभ के योग बनेंगे। वहीं आय के नए- नए सोर्य से आप धन कमाने में सफल रहेंगे। वहीं दोस्तों और सहयोगियों से सहायता मिलेगी और आय के नए स्रोत बन सकते हैं। आपकी महत्वाकांक्षाएं पूरी होगी। साथ ही इस दौरान अपनी रचनात्मकता का उपयोग कर कला या व्यवसाय में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।