Venus And Sun Ki Yuti: वैदिक पंचांग अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके अन्य ग्रहों के साथ युति का निर्माण करते हैं, जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि प्रतिष्ठा के कारक सूर्य और धन के दाता शुक्र की युति वृष राशि में बनने जा रही है। इस युति का निर्माण साल 2025 में होगा। जिससे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन लोगों को आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
वृष रशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र और सूर्य की युति लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपके कार्य करने की शैली मे निखार आएगा। साथ ही कार्यक्षेत्र से आय के नए स्रोत बनेंगे। अटका हुआ धन वापस मिल सकता है। रिश्तों में मजबूती आएगी। लव लाइफ में रोमांच बढ़ेगा। वहीं इस दौरान आपकी कार्य करने की शैली में निखार आएगा। वहीं इस समय परिवार के साथ यात्रा की योजना बन सकती है। पुरानी बीमारियों से राहत मिलने की संभावना है। साथ ही इस दौरान शदीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
शुक्र और सूर्य की युति कुंभ राशि के जातकों को अनुकूल साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। साथ ही आपके लिए यह समय आर्थिक रूप से बेहद शुभ रहेगा। नई प्रॉपर्टी खरीदने या निवेश करने का योग है। लंबे समय से चल रहे वित्तीय विवाद समाप्त होंगे। वहीं इस समय उन लोगों को अच्छा लाभ हो सकता है। जिन लोगों का काम- कारोबार रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़ा हुआ है। वहीं इस दौरान आपके माता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।
यह भी पढ़ें:
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और शुक्र का संयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली से धन और वाणी स्थान पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस समय आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग प्रभावित होंगे। मैरिड लाइफ में मधुरता बढ़ेगी। लव लाइफ में भी निकटता आएगी। परिवार के साथ यात्रा की योजना बन सकती है। साथ ही इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। वहीं इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।