Venus And Sun Ki Yuti: ज्योति शास्त्र अनुसार ग्रह एक निश्चित अवधि पर राशि परिवर्तन करके शुभ और राजयोग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर सीधेतौर पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 31 मई धन के दाता शुक्र ने सिंह राशि में गोचर कर लिया है। वहीं इसके बाद 16 अगस्त को ग्रहों के राजा सूर्य अपनी स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इन दोनों ग्रहों की शुक्रादित्य राजयोग निर्माण होने जा रहा है । जिससे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन लोगों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्रादित्य राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही सेहत में सुधार होगा। वहीं जिन लोगों के विवाह में बाधा आ रही थी इस दौरान वह दूर हो सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को जॉब का कोई अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है। साथ ही जो लोग साझेदारी में कामकाज करते हैं उनको अच्छा लाभ मिलेगा। वहीं इस समय आप लोकप्रिय होंगे। साथ ही समाज में आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा।
तुला राशि (Tula Zodiac)
शुक्रादित्य राजयोग बनने से इन राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह योग आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं नौकरीपेशा जातकों का प्रभाव बढ़ेगा। नौकरीपेशा जातकों को उनकी स्किल के आधार पर लाभ मिलेगा। साथ ही आपको निवेश से लाभ के योग बनेंगे। साथ ही आपके व्यापार में दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की देखने को मिलेगी। वहीं इस समय कोई बड़ी व्यवसायिक डील हो सकती है। साथ ही इस समय आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्रादित्य राजयोग का बनना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है। साथ ही कार्यक्षेत्र में सकारात्मक बदलाव होंगे। वहीं जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको नौकरी मिल सकती है। साथ ही इस दौरान आपके बैंक बैलेंस भी काफी अच्छा रहेगा। आपको धन कमाने के कई अच्छे मौके मिलने वाले हैं। वहीं व्यापारियों को अच्छे ऑर्डर मिलने से धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस समय नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर जूनियर और सीनियर का साथ मिल सकता है। साथ ही नई जिम्मेदारी मिल सकती है।