Surya And Shani Conjunction 2025: वैदिक ज्योतिष में सूर्य और शनि को पिता- पुत्र की संज्ञा दी गई है। साथ ही सूर्य देव को मान- सम्मान, प्रतिष्ठा, सरकारी नौकरी और आत्मविश्वास का कारक माना जाता है तो वहीं शनि देव को आयु, कर्म, न्याय और श्रम का कारक माना जाता है। आपको बता दें कि अभी शनि देव अपनी स्वराशि कुंभ में संचरण कर रहे हैं और साल 2025 की शुरुआत में सूर्य देव कुंभ में प्रवेश करेंगे, जिससे कुंभ राशि में शनि और सूर्य की युति बनने जा रही है। ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
शनि और सूर्य की युति मेष राशि के लोगों को लाभप्रद साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली से 11वें स्थान पंर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त इजाफा होने के योग हैं। साथ ही इनकम के नए-नए माध्यम बन सकते हैं। वहीं इस दौरान आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। नौकरी में मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है। साथ ही जो लोग एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का बिजनेस करते हैं, उनको लाभ हो सकता है। वहीं इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश से लाभ हो सकता है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
शनि और सूर्य का संयोग आप लोगों के लिए शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली से कर्म भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। वहीं जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको नई जॉब मिल सकती है। साथ ही इस अवधि में बॉस और अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। वहीं कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा। वहीं इस दौरान कारोबारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं कारोबार का विस्तार हो सकता है। साथ ही इस समय पिता का आपको सहयोग प्राप्त होगा।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और शनि देव का संयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के धन भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही कार्यक्षेत्र से आय के नए स्रोत बनेंगे। अटका हुआ धन वापस मिल सकता है। रिश्तों में मजबूती आएगी। लव लाइफ में रोमांच बढ़ेगा। वहीं इस समय व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही उधार पैसा मिल सकता है। वहीं इस अवधि में आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। साथ ही आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे।