Budhaditya Rajyog In Leo: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित अवधि पर अन्य ग्रहों के साथ युति बनाते हैं। जिसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर व्यापक रूप से देखने को मिलता है। आपको बता दैं कि बुध ग्रह अभी सिंह राशि में संचरण कर रहे हैं तो वहीं सूर्य देव 1 साल बाद 16 अगस्त को अपनी स्वराशि सिंह में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे सिंह राशि में सूर्य और बुध की युति बनेगा। साथ ही इस युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन लोगों को करियर और कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगोंं के लिए बुधादित्य राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से नवम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही विद्यार्थियों के लिए समय बहुत ही शुभ फलदायी रहने वाला है। उच्च शिक्षा ग्रहण करने में सफलता मिलेगी। वहीं इस समय आप काम- कारोबार के संबंध से यात्राएं कर सकते हैं। साथ ही इस समय आपके अटके हुए कार्य बनेंगे। साथ ही आपको मा- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं यह समय निवेश के लिए काफी अच्छा है। इस अवधि में निवेश किया गया धन भविष्य में आपको बड़ा धन लाभ दिला सकता है। साथ ही इस समय आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
बुधादित्य राजयोग का बनना सिंह राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही आपकी कार्य करने की शैली में निखार आएगा। वहीं इस समय आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं नौकरीपेशा जातकों को भी इस दौरान अपनी मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा। वहीं आपका मनोबल बढ़ेगा जिससे आप कई काम आसानी से पूरे करने में सफल रहेंगे। इस दौरान आप कोई साझेदारी में कार्य करना चाहते हैं तो आप नया काम शुरु कर सकते हैं। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग लाभकारी साबित हो सकता है क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं व्यापारियों को कोई बड़ी व्यवसाय़िक डील हो सकती है। वहीं बिजनेस में आपको दिन दोगुनी रात चौगनी तरक्की मिलेगा। साथ ही इस दौरान निवेश से लाभ के योग बनेंगे। वहीं व्यापारियों को इस दौरान कोई बड़ी डील भी मिल सकती है जिसके मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो जाएगी। साथ ही आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी से लाभ के योग बन रहे हैं।