Sun And Mangal Conjunction In Kumbha: ज्योतिष में सूर्य ग्रह को मान- सम्मान, प्रतिष्ठा, प्रशासनिक कार्य, स्वाभिमान, सरकारी नौकरी और पिता के कारक माने जाते हैं। वहीं मंगल ग्रह साहस, पराक्रम, शौर्य, प्रापर्टी, आवेश, आवेग, वीरता और क्रोध के कारक हैं। इसलिए इन दोनों ग्रहों का संयोग बनने से इन क्षेत्रों पर खास असर पड़ेगा। आपको बता दें कि फरवरी के महीने में ग्रहों के सेनापति मंगल और ग्रहों के राजा सूर्य देव का संयोग बनने जा रहा है। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों को नई नौकरी के साथ कारोबार में तरक्की मिल सकती है।। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और मंगल की युति अनुकूल सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से करियर और कारोबार के स्थान पर बनेगी। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में शानदार सफलता मिलेगी। आपके बैंक-बैलेंस में अचानक से बढ़ोतरी होगी। वहीं इस दौरान व्यापार से जुड़े लोगों को मुनाफा कमाने के लिए बेहतर अवसर मिल सकते हैं। वहीं इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
सूर्य और मंगल का संयोग कुंभ राशि के लोगों को सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके नए- नए लोगों के साथ संबंध बनेंगे, जिससे आपको भविष्य में लाभ होगा। साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। वहीं आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। साथ ही स्वास्थ्य में सुधार महसूस होगा। साथ ही घर-परिवार में सब कुशल-मंगल रहने वाला है। वहीं इस दौरान तनाव, चिंता से मुक्त रहेंगे। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और मंंगल का संयोग धनु राशि के लोगों को फायदेमंद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के तीसरे भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम मेंं वृद्धि होगी। साथ ही जिन लोगों का काम- कारोबार विदेश से जुड़ा हुआ है, उनको अच्छा लाभ हो सकता है। साथ ही आपके बैंक-बैलेंस में अचानक से बढ़ोतरी होगी। वहीं इस दौरान व्यापार से जुड़े लोगों को मुनाफा कमाने के लिए बेहतर अवसर मिल सकते हैं। साथ ही आपको भाई- बहनों का सहयोग प्राप्त होगा।
