Budhaditya Rajyog In Kanya: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह एक निश्चित समय अंतराल पर गोचर करके शुभ और अशुभ योग बनाते हैं। जिसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 16 सितंबर को सूर्य देव कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं और वहीं बुध ग्रह 23 सितंबर को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में 1 साल बाद बुध के घर में बुध और सूर्य की युति बनने जा रही है। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
कन्या राशि (kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और बुध की युति लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपके कार्यकरने की शैली में निखार आएगा। साथ ही आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। वहीं नौकरी व कारोबार में आपको अच्छी सफलता मिलेगी और आप अपने काम से अलग मुकाम हासिल करेंगे। इस अवधि में परिवार की सभी जरूरतों को पूरा करेंगे और घरेलू जीवन में शांति और सद्भाव बना रहेगा। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
सूर्य और बुध की युति मकर राशि के जातकों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से नवम भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही इस दौरान पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में अच्छा तालमेल बना पाएंगे और सरकारी कार्य भी आपके धीरे धीरे पूरे हो जाएंगे। वहीं इस समय आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही इस अवधि में आप धार्मिक और मांगकिल कार्यक्रम में शामल हो सकते हैं। साथ ही घर के सदस्यों के साथ आपके रिश्ते अनुकूल रहेंगे और पारिवारिक चिंताएं भी खत्म होंगी।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और बुध का संयोग लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। साथ ही आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप नया घर खरीदना चाहते हैं या पुराने घर का निर्माण कार्य शुरू करना चाहते हैं तो यह अवधि आपके लिए अच्छी रहेगी। साथ ही इस अवधि में आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। वहीं इस समय आपके माता के साथ संबंध मजबूत रहेंगे। साथ ही नौकरी करने वालों के अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे, जिसका फायदा कामकाज में देखने को मिलेगा।