Dream Interpretation: मनुष्य सोते हुए सपने में कई चीजें देखता है। नींद खुलने के बाद वे उस सपने का अर्थ समझने की कोशिश करता है। स्वप्न शास्त्र की मानें तो हर सपने का कोई न कोई मतलब जरूर होता है। सपने शुभ भी हो सकते हैं और अशुभ भी। यहां हम जानेंगे उन सपनों के बारे में जिन्हें देखने से भविष्य में आर्थिक स्थिति में सुधार आने के संकेत मिलते हैं।

सपने में नोट देखना शुभ माना जाता है। ये सपना आर्थिक स्थिति में सुधार आने का संकेत देता है। वहीं सिक्के देखना अशुभ माना जाता है। लपने में अगर कोई पैसा दे तो इसका मतलब है कि आपको बिजनेस में बड़ा प्रॉफिट हो सकता है या फिर नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। यदि आप सपने में खुद को किसी को पैसा देते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप कर्जमुक्त होने वाले हैं या फिर आप किसी की आर्थिक सहायता करेंगे।

अगर आपको सपने में छोटा बच्‍चा मस्‍ती करता हुआ दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है। हो सकता है कि आपकी कोई डील फाइनल हो जाए। अगर सपने में आप मल देखते हैं तो इसका मतलब आपको कहीं न कहीं से आर्थिक लाभ होने वाला है। सपने में खुद को स्नान करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको यात्रा से धन लाभ होने वाला है।

अगर आप सपने में दांत टूटते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको जल्‍द ही धन की प्राप्ति होने वाली है। ये सपना नौकरी या व्यापार में तरक्की का संकेत देता है। यदि आप सपने में खूनखराबा देखते हैं तो ये सपना भी आपको धन लाभ होने का संकेत देता है। सपने में नौकरी के सिलसिले में खुद को इंटरव्‍यू पर जाते हुए देखने का मतलब है कि आपको धन लाभ होने वाला है। यह भी पढ़ें- हीरा न करे सूट तो पहुंचा सकता है नुकसान, जानिए किन राशि वालों के भाग्योदय का बनता है ये कारक

सपने में खुद को किसी गुरुद्वारे में या फिर भंडारे में लंगर खाते हुए देखने का अर्थ है कि आपको आने वाले वक्‍त किसी सौदे में सफलता मिल सकती है। या फिर आपकी कोई ऐसी डील जल्‍द ही फाइनल हो सकती है जो आपको आगे चलकर अच्‍छा लाभ दिलवा सकती है।

सपने में हरे भरे खेत देखना और खुद को लंगर में खाना खाते हुए देखना भी धन के मामलों के लिए शुभ सपना माना जाता है। स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में देवी-देवाताओं के दर्शन होना इस बात का संकेत देता है कि किसी कार्य में आपको सफलता हासिल होने वाली है। जिससे आपको धन लाभ के भी प्रबल आसार रहेंगे।

ज्योतिष के अनुसार सपने में गाय को देखना भी बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा सपना देखने पर धन के साथ मान-सम्मान की भी प्राप्ति होती है। सपने में काले सांप को देखने का मतलब है कि आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है।