Gemstone for Aries Zodiac: प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थिति लगातार बदलती रहती है और कभी-कभी बिगड़ती भी है। कई लोगों की कुंडली में ग्रह कई तरह की परेशानियां भी पैदा करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ रत्न ऐसे होते हैं, जिन्हें धारण करने से कुंडली में ग्रहों की अशुभता कम हो जाती है।
किसी भी रत्न को धारण करने के लिए राशि और ग्रह स्थिति का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक होता है, इसलिए किसी भी रत्न को धारण करने से पहले किसी विद्वान रत्न विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए, अन्यथा रत्न धारण करना भी लाभदायक नहीं होगा। रत्न धारण करने से अशुभ फल भी मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि मेष राशि वालों के लिए कौन सा रत्न शुभ रहेगा-
मेष राशि के लिए मूंगा रत्न
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि वालों के लिए मूंगा रत्न (Moonga Gemstone) लाभकारी होता है। मंगल को मेष राशि का अधिपति ग्रह माना जाता है और मंगल का संबंध मूंगा रत्न (Mars and Coral Gemstone) से है। मूंगा रत्न मंगल की स्थिति को मजबूत करता है जिससे व्यक्ति के पास धन और समृद्धि आती है।
मूंगा रत्न धारण करने से मेष राशि वालों का स्वास्थ्य और रिश्ते मजबूत होते हैं। मेष राशि वालों के लिए मंगलवार के दिन दाहिनी तर्जनी या कनिष्ठिका में लाल रंग का मूंगा रत्न धारण करना शुभ होता है। मेष राशि के जिस व्यक्ति की कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में है, उसे तांबे की धातु से जड़ित मूंगा रत्न धारण करना चाहिए।
हीरा भी धारण किया जा सकता है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हीरा मेष राशि के जातकों के लिए भाग्यशाली रत्न माना जाता है। माना जाता है कि मेष राशि के जातक हीरा धारण करने से सभी प्रकार के दोष दूर हो जाते हैं। हीरा रत्न धारण करने से मेष राशि के जातकों के सभी अटके हुए कार्य पूरे होने लगते हैं। हीरा धारण करने से मेष राशि के स्वामी मंगल को ऊर्जा मिलती है, जिससे इस राशि के जातकों को मंगल लाभ प्रदान करते हैं। मेष राशि के जातक हीरे के अलावा ब्लड स्टोन, पुखराज, नीलम और सूर्यकांत रत्न भी धारण कर सकते हैं।