Sphatik Stone Benefits: ज्योतिष शास्त्र में कई रत्नों के बारे में जिक्र किया गया है और यह रत्न किसी न किसी देवी-देवता और ग्रह से जुड़ा होता है। इन्हीं रत्नों में से एक ऐसा रत्न भी है जिसे धारण करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। कहा जाता है कि यह रत्न धन की देवी मां लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है। ज्योतिष की मानें तो इस रत्न को नियमअनुसार धारण करने से लक्ष्मी माता की विशेष कृपा बरसेगी। ऐसे में आइए जानते हैं इस रत्न के बारे में। साथ ही जानिए इससे पहनने के नियम।

माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय है ये रत्न (Sphatik Stone)

ज्योतिष शास्त्र में कई रत्नों के बारे में काफी विस्तार से बताया गया है। इन्हीं रत्न में से एक स्फटिक रत्न है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस रत्न को धारण करने वाले पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। बता दें कि स्फटिक रत्न को अंग्रेजी में क्वार्ट्ज (Quartz) कहा जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस रत्न को धारण करने के नियम और लाभ के बारे में।

स्फटिक रत्न पहनने के नियम (How to Wear Sphatik Stone)

ज्योतिष शास्त्र में इस रत्न को पहनने के कई नियम बताए गए हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्क, मिथुन, वृषभ और तुला राशि वाले जातकों के लिए यह रत्न सबसे ज्यादा लाभकारी माना जाता है। अगर अन्य राशियां पहनना चाहती हैं तो इसे पहनने से पहले एक बार ज्योतिष से सलाह अवश्य लें। इस रत्न को हमेशा बुधवार या शुक्रवार के दिन ही धारण करना चाहिए। इस रत्न को पहनने से पहले गंगाजल से शुद्ध करें। इसके बाद इसे माता लक्ष्मी के चरणों में रख दें। अब श्रीसूक्त का पाठ करें या फिर माता लक्ष्मी के मंत्र ‘ऊं श्रीं लक्ष्म्यै नमः’ का 11 बार जप करें। आखिरी में माता लक्ष्मी के चरणों में रखे स्फटिक रत्न को उठाकर धारण कर लें। आप इसे उंगली में या गले में भी धारण कर सकते हैं। अगर आप स्फटिक रत्न धारण किए हुए हैं तो इसके साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

स्फटिक रत्न धारण करने के लाभ (Sphatik Stone Benefits)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, स्फटिक रत्न धारण करने के कई लाभ है, इसे धारण करने से माता लक्ष्मी की जमकर कृपा बरसती है। इसके साथ ही धारण करने वाले जातकों को धन से जुड़ी बड़ी से बड़ी समस्या दूर हो जाती है। कर्जों से भी मुक्ति मिलती है। अगर आप अपना शुक्र ग्रह मजबूत करना चाहते हैं तो आप इस रत्न को धारण कर सकते हैं। ऐसा करने से शुक्र मजबूत होता है। वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए भी इस रत्न को धारण किया जा सकता है। स्फटिक पहनने से मन भी शांत रहता है और शारीरिक रूप से भी आप स्वस्थ महसूस करेंगे। ज्योतिष की मानें तो इस रत्न को धारण करते ही जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।