Somvar ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन माना जाता है। इस दिन विधि-विधान से भगवान शंकर की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
वहीं ऐसी भी मान्यता है कि सोमवार को भगवान भोले नाथ की पूजा करने और वर्त रखने से परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है और आर्थिक समस्या कम हो जाती है। यहां हम आपको सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा विधि के बारे में बताएंगे।
पूजा विधि
हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार सोमवार के दिन स्नान करने के बाद गंगा जल, फूल, बेलपत्र,दूध और दही से भगनाव को पहले स्नान कराना चाहिए। उसके बाद फूल और चंदन लगाकर घी के दीपक से आरती करनी चाहिए। मंदिर में या घर पर पूजा के समय शिव पाठ करना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने से घर में सुख-शांति का वास होता है और आर्थिक संकट कम हो जाता है। साथ ही मानसिक तनाव जैसी समस्या से भी कम हो जाती है।
पूजा के समय इन बातों का रखें ध्यान
ज्योतिष के अनुसार भगवान शिव की पूजा में तिल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही सफेद रंग का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए। वहीं पूजा करते समय काले वस्त्र नहीं धारण करना चाहिए। लाल व पीला वस्त्र पहनकर पूजा कर सकते हैं।
इस मंत्र का करें जाप
108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। ऐसी मान्यता है कि इस मंत्र के जाप करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं। धन लाभ होता है और लंबे समय से चली आ रही परेशानियों से भी निजात मिल जाता है। वहीं सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करने भी फायदे ज्योतिष में बताए गए हैं।
ऐसी मान्यता है कि आर्थिक बढ़ोतरी के लिए शहद और देसी घी से अभिषेक करना बताया गया है। वहीं सरसों के तेल से अभिषेक करने से विवाद जैसी परेशानियों के कम होने का कारण बताया गया है। गाय के दुध से अभिषेक करने से घर से शांति का वातावरण बना रहता है।