Sapne Me Sanp Dekhna (Snake Dreams): इंसान सोते हुए कई प्रकार के सपने देखता है जिसमें से कुछ सपने वो उठने के बाद भूल जाता है तो कुछ उसे याद रहते हैं। स्वप्न शास्त्र की मानें तो हर सपने का कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है। सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले ही संकेत दे देते हैं। यहां हम सांप से जुड़े सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं। जानिए सपने में क्यों दिखाई देते हैं सांप…

यदि सपने में सांप ने डस लिया है तो इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपको कोई गंभीर रोग हो सकता है। अगर सपने में सांप आपका पीछा करता दिखाई दे तो इसका मतलब है कि असल जिंदगी में आप किसी बात को लेकर डरे हुए हैं।

अगर आप सपने में सांप को मारने का प्रयास कर रहे हैं या फिर आपने मरा हुआ सांप देखा है तो इसका मतलब है कि जल्द आपके सारे कष्ट समाप्त होने वाले हैं। अगर सपने में सांप के दांत दिखाई दें तो इसका अर्थ है कि आपको अपने किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार से धोखा मिल सकता है।

यदि सपने में दो सांपों या फिर सांप और नेवले की लड़ाई होते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको किसी कारण कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

सपने में सफेद सांप को देखना असल जिंदगी में धन लाभ होने का संकेत देता है। सांप को उड़ते हुए देखने का मतलब है कि आपको भविष्य में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। (यह भी पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र अनुसार कपूर घर की नेगेटिव एनर्जी दूर करने के साथ धन-धान्य में भी करता है वृद्धि)

सपने में बहुत सारे सांपों का दिखना अशुभ माना जाता है। लेकिन अगर आप सपने में इन सांपों को मार देते हैं या इनसे बचकर निकल जाते हैं तो इसका मतलब है कि आने वाले संकट टल जाएगा। (यह भी पढ़ें- सावन में इन उपायों को करने से नौकरी और बिजनेस से जुड़ी दिक्कतें दूर होने की है मान्यता)

स्वप्न शास्त्र अनुसार अगर सपने में बार-बार सांप दिखाई दे रहे हैं तो इसका मतलब आप कालसर्प दोष से पीड़ित हो सकते हैं। अगर सांप पानी में तैरता दिखाई दे तो ये सपना भी कालसर्प दोष से पीड़ित होने का संकेत देता है।