Leo Yearly Horoscope 2026, Singh Varshik Rashifal (सिंह वार्षिक राशिफल 2026): ज्योतिषी सलोनी चौधरी के अनुसार, नया साल आपके जीवन में कई बड़े परिवर्तन लेकर आ सकता है। इसके अलावा ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति के हिसाब से नए साल 2026 (New Year 2026) में सिंह राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में सफलता हासिल हो सकती है। इसके अलावा करियर में उन्नति और आर्थिक लाभ मिल सकता है। इस राशि में शनि की ढैया चल रही है। ऐसे में शनि की स्थिति में बदलाव का असर इस राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से देखने को मिल सकता है। सिंह राशि के स्वामी सूर्य है और साल 2026 इसी का साल है। ऐसे में आप अंधकार से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं  आर्थिक, करियर, बिजनेस, शिक्षा, स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन के क्षेत्र में कैसा बीतेगा सिंह राशि के जातकों का नया साल 2026…

नए साल में ग्रहों की स्थिति की बात करें, तो आपकी गोचर कुंडली में लग्न में केतु, अष्टम भाव में शनि, सप्तम भाव में राहु विराजमान है। वर्ष की शुरुआत में गुरु बृहस्पति एकादश भाव में और अपनी उच्च राशि कर्क में 2 जून को प्रवेश कर जाएंगे, तो द्वादश भाव में संचरण करेंगे। साल की शुरुआत लग्नेश सूर्य के पंचम भाव में और 14 जनवरी को छठे भाव में गोचर करेंगे। इसके अलावा मंगल की स्थिति की बात करें, तो साल के आरंभ में पांचवे भाव में रहेंगे। इसके बाद समय-समय पर उनकी स्थिति में बदलाव होता रहेगा।

Cancer Horoscope 2026: नए साल में कर्क राशि की चमकेगी किस्मत, आर्थिक उन्नति, विदेश योग और करियर में बड़ी छलांग, जानें वार्षिक राशिफल

ग्रहों के राजा सू्र्य के साल के आरंभ में पंचम और छठे भाव में गोचर करने से छात्रों को विशेष लाभ मिल सकता है। आत्मविश्वास और आत्मबल में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता, सरकारी नौकरी या किसी विदेशी/मल्टीनेशनल कंपनी में अवसर प्रदान कर सकता है।

सिंह राशिफल 2026- स्वास्थ्य

इस राशि की गोचर कुंडली के पंचम और छठे भाव में सूर्य का गोचर पेट और पाचन से संबंधित परेशानियों का संकेत दे सकता है। सप्तम भाव में सूर्य और राहु का संयोजन जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान रखने की आवश्यकता दर्शाता है। मंगल का आठवें भाव में गोचर स्वास्थ्य पर सतर्क रहने की बात कहता है। इसके अलावा शनिदेव का अष्टम भाव में गोचर और ढैया बनने से इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हो सकती है। इसलिए थोड़ा सतर्क रहें।

सिंह राशिफल 2026- शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाएं

इस राशि की गोचर कुंडली में सूर्य छठे भाव में विराजमान होंगे। ऐसे में इस राशि के विद्यार्थियों के लिए आत्मविश्वास और सफलता का योग बनाएगा। 2 जून से 31 अक्टूबर तक बृहस्पति द्वादश भाव में प्रवेश करेंगे, जिससे कुछ विद्यार्थियों को शिक्षा में पूर्ण सफलता न मिल सके। हालांकि, जो छात्र घर से दूर या विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल रहेगा और वे अपनी शिक्षा में मजबूत पकड़ बना सकेंगे। कानून, फाइनेंस और शोध से जुड़े छात्रों को विशेष लाभ मिल सकता है। सरकारी और विदेशी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को विशेष लाभ मिल सकता है। बृहस्पति की दृष्टि तृतीय और पंचम भाव पर पड़ेगी। ऐसे में शिक्षा और ज्ञान बढ़ाएगी। 15 अप्रैल से 15 मई तक सूर्य भाग्य भाव में होंगे, जिससे उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के अवसर बनेंगे।

सिंह राशिफल 2026 – करियर

साल की शुरुआत में सूर्य का दशम और एकादश भाव में गोचर आपके करियर, पदोन्नति और कार्यक्षेत्र में सफलता के संकेत दे रहा है। 21 जून से 18 सितंबर तक मंगल का दशम और एकादश भाव में गोचर करियर और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाएगा। वहीं, शनि का अष्टम भाव में विपरीत राजयोग आपके कर्म और मेहनत के माध्यम से करियर और लाभ को मजबूत करेगा। बृहस्पति की दृष्टि निर्णय क्षमता बढ़ाने और कार्यक्षेत्र में संतुलन बनाए रखने में मदद करेगी।

सिंह राशिफल 2026 – आर्थिक स्थिति

मंगल की दृष्टि धन और लाभ के भाव पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी, जिससे प्रतियोगिता में सफलता और धन लाभ के अवसर बनेंगे। व्यापार या पेशेवर प्रयासों से बड़े वित्तीय लाभ की संभावना है। बृहस्पति का गोचर विदेश या निवेश से जुड़े धन लाभ के अवसर भी प्रदान करेगा। शनि की मेहनत और विपरीत राजयोग आर्थिक स्थिरता बनाए रखने में सहायक होंगे।

सिंह राशिफल 2026 – व्यवसाय और व्यापार

मंगल का छठे भाव में गोचर व्यवसाय में आने वाली चुनौतियों को पार करने और प्रतिस्पर्धा में सफलता हासिल करने में मदद करेगा। राहु का सप्तम भाव में गोचर व्यवसाय को नई दिशा और अवसर प्रदान करेगा, लेकिन योजना और सीक्रेसी पर ध्यान देना आवश्यक रहेगा। रियल एस्टेट, प्रॉपर्टी, ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन, मार्केटिंग और रिसर्च जैसे क्षेत्रों के लिए यह समय विशेष रूप से लाभकारी रहेगा। अगर आप अपने व्यवसाय को ऑनलाइन या विदेश से जोड़ते हैं, तो अचानक बड़े लाभ मिलने की संभावनाएं भी बन सकती हैं।

Chandra Grahan 2026 Date: साल 2026 में कब-कब लगेगा चंद्र ग्रहण? यहां जानें सही तारीख, समय और सूतक काल

सिंह राशिफल 2026 – वैवाहिक जीवन और लव लाइफ

सप्तम भाव में सूर्य और राहु के संयोजन से जीवनसाथी के साथ वाणी में तनाव, अहंकार और गलतफहमियों की स्थिति बन सकती है। विवाह के इच्छुक जातकों के लिए 2 जून तक बृहस्पति का गोचर अत्यंत अनुकूल रहेगा। इसके बाद बृहस्पति का द्वादश भाव में गोचर विवाह, लव रिलेशन और परिवार में सुखद बदलाव के अवसर लेकर आएगा। इस साल संबंधों में समझदारी और संयम बरतना लाभकारी रहेगा।

नए साल में मिथुन, कर्क के साथ सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वह साल के आरंभ में ही चंद्रमा के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में

मेष वार्षिक राशिफल 2026वृषभ वार्षिक राशिफल 2026
मिथुन वार्षिक राशिफल 2026कर्क वार्षिक राशिफल 2026

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें