Supari Ke Upay :हिंदू धर्म में जब भी कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम किया जाता है जो सुपारी का प्रयोग किया जाता है। दरअसल शास्त्रों के अनुसार गणेशजी का प्रतीक स्वरूप सुपारी को भी माना जाता है। इसलिए जब पूजा की सुपारी पर जनेऊ चढ़ाकर जब पूजा जाता है तो यह अखंडित सुपारी गौरी गणेश का रूप बन जाती है। वहीं मान्यता है कि विघ्नहर्ता भगवान गणेश को सुपारी अत्यंत प्रिय है। लेकिन क्या आपको पता है ज्योतिष में सुपारी से संबंधित कुछ खास उपाय (Remedy For Betel) भी बताए गए हैं, जिनको करने से जीवन में सुख- समृद्धि आने की मान्यता है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
धन में वृद्धि के लिए करें ये उपाय (Remedy For Money)
अगर आप आर्थिक रूप से परेशान हैं और जीवन में धन का अभाव हो गया है। तो आप पूजा-पाठ में उपयोग की गई सुपारी को पूजा हो जाने के बाद कलावा से बांधकर अपने घर के धन स्थान पर रख दें। ऐसा करने से धन में वृद्धि होने की मान्यता है। साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा आपको प्राप्त हो सकती है। साथ ही आपको आर्थिक समस्याओं से निजात मिल सकती है।
करियर में मिल सकती है उन्नति (Remedy For Career)
अगर आपको नौकरी या व्यापार में तरक्की नहीं मिल पा रही है तो आप शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ पर एक दीपक जलाएं। इसके बाद वहां 1 रुपये का सिक्का और एक सुपारी रख दें और अपनी मनोकामना को मन में बोल दें। वहीं फिर अगले दिन पीपल के पेड़ का एक पत्ता लेकर इसमें उस सुपारी और सिक्के को बांधकर अपने धन स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपकी तरक्की के योग जल्दी बनेंगे।
पान के पत्ते का करें ये उपाय
अगर आपका कोई सरकारी काम या योजना सफल नहीं हो पा रही हो तो आप मंगलवार के दिन एक पान के पत्ते पर देसी घी में लाल सिन्दूर मिलाकर स्वस्तिक बनाएं, इसके बाद कलावे में लपेटी हुई सुपारी पत्ते पर रखें। वहीं बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजाकर 4 बेसन के लड्डू चढ़ाएं। इसके बाद इन सब चीजों को एक लाल कपड़े में बांधकर पूजा स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपके रुके हुए काम जल्दी बन सकते हैं। साथ ही घर में सुख- समृद्धि का वास बना रह सकता है।