Shukrawar Remedies For Money: शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की अराधना के लिए विशेष होता है। मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की विधि विधान पूजा करने से जीवन में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती है। इसलिए इस दिन कुछ विशेष उपायों को करके मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है। शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को लाल वस्त्र, लाल बिंदी, लाल चुनरी और लाल चूड़ियां अर्पित करना बहुत ही शुभ माना जाता है। जानिए शुक्रवार के दिन और किन उपायों को करने से धन से जुड़ी दिक्कतें दूर होने की मान्यता है…
-कहते हैं कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए हाथ में पांच लाल रंग के फूल लेकर माता का ध्यान करें। इसके बाद माता लक्ष्मी को प्रणाम करते हुए उनसे सुख समृद्धि की प्रार्थना करें। इसके बाद इन फूलों को तिजोरी या अलमारी में रख दें।
-मान्यता है शुक्रवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इससे धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। शनिवार के दिन इन कार्यों को करने से हो सकता है नुकसान, जानिए क्या है मान्यता
-शुक्रवार के दिन धन प्राप्ति के लिए एक लाल रंग का कपड़ा लें और इसमें सवा किलो साबुत चावल रखें। फिर चावल की पोटली बनाकर उसे हाथ में लेकर ओम श्रीं श्रीये नम: मंत्र की पांच माला जाप करें। फिर इस पोटली को घर की तिजोरी या जिस स्थान पर धन रखते हैं वहां रख दें। कहते हैं कि ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं। Chanakya Niti: इन 3 कार्यों को कभी न करें, क्योंकि इससे मान-सम्मान होता है कम
-शुक्रवार के दिन शाम के समय गाय के घी का दीपक घर के ईशान कोण में जलाने से पैसों से संबंधित परेशानियां दूर की जा सकती हैं। इस दीपक में थोड़ा सा केसर डालें और रूई की जगह पर लाल रंग के सूती धागे का प्रयोग करें। इन तारीख में जन्मे लोग होते हैं घमंडी और जिद्दी, पैसों का नहीं रहता अभाव लेकिन इस क्षेत्र में मिलती है असफलता
-शुक्रवार के दिन 7 कुंवारी लड़कियों को घर बुलाकर उन्हें केसर युक्त खीर खिलाने से जल्दी ही धन प्राप्ति होने की मान्यता है। सूर्य के मिथुन राशि में प्रवेश से 5 राशियों को नौकरी में प्रमोशन के रहेंगे आसार, देखें अपनी राशि
-शुक्रवार के दिन एक उपाय ये भी कर सकते हैं; एक पीला कपड़ा लें उसमें पांच पीले रंग की कौड़ी, थोड़ा सा केसर और सिक्के डालें। इन सब को एक कपड़े में बांधकर तिजोरी में या गल्ले में रख दें। ऐसा माना जाता है कि इसके प्रभाव से कुछ ही दिनों में धन संबंधी सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं। शनि जयंती पर धनु, मकर और कुंभ वाले करें ये खास उपाय, शनि साढ़े साती से मिलेगी राहत

