Kendra Tirkon Rajyog: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह समय- समय पर अपनी उच्च और स्वराशि में गोचर करके शुभ और राजयोग बनाते हैं, जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर सीधेतौर पर पड़ता है। आपको बता दें कि 18 सितंबर को शुक्र ग्रह अपनी स्वराशि तुला में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे केंद्र त्रिकोण राजयोग और मालव्य राजयोग का निर्माण होगा। वहीं इस राजयोग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए केंद्र त्रिकोण और मालव्य राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर ही संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार होगा। वहीं नौकरी में काम के अच्छे अवसर आएंगे और आपको अचानक से रुका पैसा मिल सकता है। वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। साथ ही जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। वहीं इस समय अविवाहित लोगों को रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
केंद्र त्रिकोण राजयोग और मालव्य राजयोग का बनना मकर राशि के जातकों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से करियर और कारोबार के भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपके लिए आय के नए स्रोत बढ़ने वाले हैं और नौकरी में आपको तरक्की के योग मिल रहे हैं। आप धन की बचत कर पाएंगे और बिजनस में भी आपको कई गुना लाभ होगा। साथ ही बेरोजगार लोगों को नई नौकरी मिल सकती है। साथ ही इस दौरान व्यापारियों को अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं इस समय नौकरीपेशा का मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए केंद्र त्रिकोण और मालव्य राजयोग लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही इस दौरान से नौकरी और कारोबार में मनचाही सफलता मिलेगी और आपको अचानक से रुका पैसा मिलने से कई योजनाएं पूर्ण होंगी। वहीं आपकी आय में अच्छा इजाफा हो सकता है। साथ ही इस दौरान आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है और करियर में अचानक से ग्रोथ हासिल होगी और आपके वेतन में बढ़ोतरी होगी। वहीं आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।