Venus Uday In Meen: दैत्यों के गुरु शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। शुक्र देव की स्थिति में ये बदलाव देश-दुनिया पर भी काफी अधिक पड़ता है। बता दें कि शुक्र इस समय मीन राशि में विराजमान है। इस दौरान वह अपनी स्थिति में बदलाव करेंगे। शुक्र होली के बाद यानी 19 मार्च को मीन राशि में अस्त होंगे। इसके साथ ही कुल 4 दिन अस्त रहने के बाद 23 मार्च को सुबह 5 बजकर 49 मिनट पर उदित हो जाएंगे। शुक्र के मीन राशि में उदय होने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कुछ राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं शुक्र के मीन राशि में उदित होने से इन राशियों को मिलेगा लाभ…
कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)
शुक्र के इस राशि में होने से जीवन में खुशियों को दस्तक हो सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ धन धन्य की कमी खत्म हो सकती है। समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी। आपके लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ जीवन के इस पड़ाव ने काफी कामयाब होंगे। आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा। ऐसे में कई लोग आपके व्यक्तित्व की तरफ आकर्षित होंगे। जीवन में खुशहाली आने के योग बन रहे हैं। आपकी इच्छाशक्ति प्रबल होगी, जिससे आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलने वाला है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
मकर राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। इस राशि के तीसरे भाव में शुक्र उदित होंगे, जिससे आपको हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। छोटे भाई-बहनों का पूरा साथ मिलने वाला है। आपके द्वारा किसी काम में किसी जा रही मेहनत सफल हो सकती है। आपके विशेष लोगों से संपर्क सधेंगे। ऐसे में आपके करियर में महत्वपूर्ण प्रभाव देखने को मिल सकता है। लव लाइफ अच्छी जाएगा। पार्टनर के साथ किसी ट्रिप या फिर यादगार डिनर पर जा सकते हैं। शुक्र की कृपा से स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है।
धनु राशि ( Dhanu Zodiac)
इस राशि के चौथे भाव में शुक्र उदित होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही रियल स्टेट, डिजाइनिंग, सेल्स आदि क्षेत्रों से जुड़े जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। इसके साथ ही अपने लक्ष्य को पाने में सफल होंगे, क्योंकि माता-पिता का पूरा साथ मिल सकता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।