Shukra Planet Uday 2025: धन-वैभव, आकर्षण, प्रेम के कारक शुक्र को सबसे प्रभावशाली ग्रह में से एक माना जाता है, जो एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करने का साथ-साथ अपनी स्थिति में बदलाव करते रहते हैं। बता दें कि दैत्यों के गुरु शुक्र मीन राशि में विराजमान है। जहां पहले से ही राहु भी विराजमान है। इसी राशि में शुक्र 19 मार्च को अस्त होने वाले हैं और 4 दिन बाद ही यानी 23 मार्च को मीन राशि में ही उदित हो जाएंगे। होली के बाद गुरु के उदित होने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कुछ राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं धन-वैभव के दाता शुक्र के उदित होने से किन राशियों को मिलेगा लाभ…
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
इस राशि में शुक्र ग्यारहवें भाव में उदित होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों की कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। इसके साथ ही आप अपने काम से संतुष्ट नजर आ सकते हैं। करियर के क्षेत्र में भी आपको काफी लाभ मिल सकता है। नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। व्यापारियों के लिए भी शुक्र का उदित होना अनुकूल साबित हो सकता है। कोई नई डील साइन हो सकती है। इसके साथ ही आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है और पैसों की बचत करने में भी कामयाब होंगे। लव लाइफ की बात करें, तो पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल बिठा पाने में सफल हो सकते हैं।
मकर राशि (Makar Zodiac)
दैत्यों के गुरु शुक्र इस राशि के पांचवें और दसवें भाव के स्वामी है और वह तीसरे भाव में उदित हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। बुद्धि में तेजी से वृद्धि हो सकती है। करियर के क्षेत्र में आपको कई लंबी दूरी की यात्राएं कर सकते हैं। इनसे आपके उद्देश्य पूरे हो सकते हैं। व्यापार में भी लाभ के योग बन रहे हैं। आपको बिजनेस में कई नए अवसर मिल सकते हैं। इससे आप सक्सेसफुल बिजनेसमैन बन सकते हैं। जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बीतेगा।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
शुक्र इस राशि के चौथे और नौवें भाव के स्वामी है और वह दूसरे भाव में उदित हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे खूब धन कमाने में सफल हो सकते हैं। करियर के क्षेत्र में भी आपको लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। बिजनेस के क्षेत्र में भी आपको काफी लाभ मिल सकता है। लव लाइफ अच्छी रहने वाली है। इसके साथ आत्म विश्वास की तेजी से वृद्धि होगी।
न्यायाधीश शनि एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि फरवरी माह के अंत में शनि कुंभ राशि में अस्त होने वाले हैं। ऐसे में 12 राशियों के जीवन पर प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशियों को खूब लाभ मिल सकता है। जानें इन राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।