Shukra Gochar In Kanya: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर अपने मित्र और शत्रु ग्रह राशियों पर भ्रमण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है। साथ ही यह गोचर किसी के लिए शुभ रहता है तो किसी के लिए अशुभ। आपका बता दें कि कन्या राशि पर ग्रहों के राजकुमार बुध देव का आधिपत्य है और शुक्र ग्रह का बुध देव के साथ सम भाव है। ऐसे में इस गोचर का असर सभी राशियों के जातकों पर पड़ने जा रहा है। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका शुक्र ग्रह के गोचर से आय में वृद्धि हो सकती है। साथ ही इन राशियों का करियर और कारोबार चमक सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि ( Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। साथ ही यह अवधि आपके लिए धन संपत्ति लाभ दिलाने वाली साबित होगी। आप इस दौरान नई घर या वाहन आदि खरीद सकते हैं। वहीं इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। वहीं जो लोग रियल स्टेट, जमीन जायदाद और प्रापर्टी से संबंधित काम- कारोबार करते हैं तो इनको विशेष लाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपके माता के साथ संबंध मजबूत रहेंगे।
मकर राशि (Makar Zodiac)
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन मकर राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपका भाग्य चमक सकता है। साथ ही आपकी लोकप्रियता में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। करियर के लिहाज से भी यह गोचर आपके लिए लाभकारी साबित होगा। वहीं इस दौरान आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं इस समय आपके अटके हुए कार्य पूरे होंगे। वहीं इस समय प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको अटका हुआ धन वापस मिल सकता है। साथ ही आपकी सोची हुई योजनाएं सफल हो सकती हैं। वहीं आपकी निर्णय लेने की क्षमता भी काफी अच्छी रहेगी जिसका लाभ आपको अपने करियर में देखने को मिलेगी। साथ ही इस समय आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिसले लोग इंप्रेस होंगे। वहीं इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी।