Venus Planet Transit In Meen: वैदिक ज्योतिष शुक्र ग्रह को धन, भौतिक सुख, धन, वैभव, ऐश्वर्य और कामुकता का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी शुक्र ग्रह की चाल में चेंज देखने को मिलता है। तो इन सेक्टरों पर खास प्रभाव देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 31 मार्च को शुक्र ग्रह ने उच्च राशि मीन में प्रवेश कर लिया है और वह यहां 24 अप्रैल तक स्थित रहेंगे। जिससे इस अवधि के बीच में कुछ राशियों की धन- दौलत में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही लव लाइफ और वैवाहिक जीवन खुशनुमा रह सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि एक तो शुक्र ग्रह आपकी राशि के ही स्वामी हैं। साथ ही 24 अप्रैल तक आपकी राशि से इकनम भाव पर विराजमान रहेंगे। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही इनकम के नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं इस समय आपका पारिवारिक जीवन काफी सुखमय रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ जीवन बहुत ही सुखमय रहने वाला है। साथ ही इस समय आपके भौतिक सुखों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं इस समय आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी के आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता हैए। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर हुआ है। इसलिए इस समय आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। साथ ही आपको वाहन या प्रापर्टी प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस महीने आपको लव पार्टनर से जुड़ा कोई बड़ा सरप्राइज मिल सकता है। वहीं इस समय आपको नौकरी और कारोबार में शानदार सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। साथ ही जो लोग प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़ा काम करते हैं, उनके लिए समय अनुकूल रहेगा।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन से आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से कर्म भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में शानदार सफलता मिल सकती है। साथ ही आप अपने करियर और बिजनेस, को लेकर आगे बढाने की दिशा में प्रयास करेंगे तो आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कार्यस्थल पर सीनियर और जूनियर का साथ मिलेगा। वहीं इस समय बेरोजगार लोगों को नई नौकरी मिल सकती है। वहीं इस दौरान आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही नया कार्य शूरू करने के लिए समय अनुकूल है।