Surya Shukra Ardhakendra Yog 2025: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को दैत्यों का गुरु माना जाता है। इसके साथ ही धन-वैभव, ऐश्वर्य, भोग-विलास, प्रेम-आकर्षण, विवाह आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में अगर कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत है, तो आपको कई क्षेत्रों में लाभ मिल सकता है। इस समय दैत्यों के गुरु शुक्र मेष राशि में विराजमान है और जून के अंत तक इसी राशि में रहेंगे। ऐसे में किसी न किसी ग्रह के साथ युति या फिर विशेष दृष्टि पड़ेगी, जिससे शुभ-अशुभ योगों का निर्माण हो सकता है। बता दें कि 17 जून को रात 8 बजकर 8 मिनट पर सूर्य-शुक्र एक-दूसरे से 45 डिग्री पर होंगे, जिससे अर्धकेंद्र योग का निर्माण हो रहा है। इस योग के निर्माण होने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। बता दें कि ग्रहों के राजा सूर्य इस समय मिथुन राशि में विराजमान है। ये विश्लेषण आपको चंद्र राशि के आधार पर बता रहें हैं। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य-शुक्र का अर्धकेंद्र योग काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के जातकों के लंबे समय से रुके काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। इसके साथ ही शत्रुओं पर विजय प्राप्त हो सकती है। विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं। द्वादश भाव में सूर्य के होने से कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी सफलता हासिल हो सकती है। फैसला आपके पक्ष में ही हो सकता है। नौकरीपेशा जातकों के लिए ये अवधि लाभकारी हो सकती है। आपकी योग्यता और काम में फोकस होने के कारण कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। स्वास्थ्य के लिहाज से ये अवधि अच्छी रहने वाली है। धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले सकते हैं। इसके साथ ही वैवाहिक जीवन अच्छा जाने वाला है। पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए अर्धकेंद्र योग कई क्षेत्रों में लाभ मिल सकता है। इस राशि के जातकों के आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं। इसके साथ ही तेजी से आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। नौकरीपेशा जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। आपकी प्रगति होगी और नई नौकरी के भी कई योग बन रहे हैं। व्यापार के क्षेत्र में भी अटका हुआ काम एक बार फिर से शुरू हो सकता है। मान-सम्मान में तेजी से वृद्धि हो सकती है। रिश्ते में मिठास हो सकती है। जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बीतेगा।
कन्या राशि (Virgo Zodiac)
शुक्र- सूर्य का अर्धकेंद्र योग इस राशि के जातकों के लिए काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि में शनि दशम भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है। नौकरीपेशा जातकों को किस्मत का साथ मिल सकता है, जिससे आप तरक्की के साथ-साथ अपना दबदबा बना पाने में सफल हो सकते हैं। आपके काम को देखकर बॉस प्रमोशन दे सकता है। बिजनेस में रणनीति बनाकर चलेंगे, तो अवश्य सफल हो सकते हैं। लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा हो सकता है। लेकिन माता-पिता की सेहत पर गिरावट देखने को मिल सकती है। इसलिए खास ख्याल रखने की जरूरत है।
जून माह के तीसरे सप्ताह सूर्य राशि परिवर्तन करके मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे बुधादित्य और गुरु आदित्य योग का निर्माण करेंगे। इसके अलावा अन्य ग्रहों की बात करें, तो मंगल-केतु सिंह राशि, शनि मीन, राहु कुंभ, शुक्र मेष राशि में विराजमान होंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये सप्ताह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल