February 2026 Rashifal: वैदिक ज्योतिष अनुसार इस साल फरवरी के महीने में कई दुर्लभ और राजयोग बनने जा रहे हैं। जिसका असर मानव जीवन के साथ देश- दुनिया पर पड़ेगा। आपको बता दें कि फरवरी महीने की शुरुआत शुक्र-शनि के चालीसा योग से होगी। दरअसल 1 फरवरी को शुक्र और शनि एक-दूसरे 40° की कोणीय दूरी पर स्थित होकर ‘चत्वारविंशति योग’ का निर्माण करेंगे। जिसे चालीसा योग भी कहा जाता है। इस योग के बनने से कुछ राशियों की किस्मत पलट सकती है। साथ ही आकस्मिक धनलाभ के साथ भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि और शुक्र का चालीसा योग बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही आय में अच्छी बढ़ोतरी होगी। वहीं इस समय आपको भाई- बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही वहीं व्यापार करने वालों के लिए भी अच्छे मौके बनेंगे। वहीं इस दौरान निवेश से जुड़ी योजनाएं लाभ दे सकती हैं और पुराने फैसलों का अच्छा रिटर्न मिलने के संकेत हैं। इस दौरान आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं।
तुला राशि (Libra Zodiac)
चालीसा योग बनने से तुला राशि के लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं जूनियर और सीनियर का साथ मिलेगा। साथ ही जो योजनाएं लंबित थीं, उनके पूरे होने की संभावना है। वहीं इस दौरान संबंधों में सामंजस्य और मधुरता बढ़ेगी। साथ ही इस समय प्रेम संबंधों में संतुलन आएगा और पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए चीलासा योग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं जो काम लंबे समय से अटके हुए थे, उनमें धीरे-धीरे गति आएगी। वहीं इस दौरान कहीं फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है या उधार चुकता होने के योग बनेंगे। साथ ही इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
यह भी पढ़ें:
डिस्क्लेमर (Disclaimer): इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषीय गणनाओं और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। व्यक्तिगत कुंडली के अनुसार परिणामों में भिन्नता हो सकती है। किसी भी बड़े निर्णय से पहले विशेषज्ञ ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें।
