Shukra Shani Ki Labh Drishti: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ और अशुभ दृष्टि डालते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें कि  22 नवंबर, 2024 से शुक्र और शनि अपने गोचर के दौरान एक एक-दूसरे से 60 और 300 डिग्री कोण पर स्थित होकर अपनी चाल चलेंगे।  जब दो ग्रह एक-दूसरे से तृतीय और एकादश भाव में रहते हैं, तब यह कोणीय स्थिति बनती है और शुक्र और शनि के इस त्रिएकादश कोणीय संयोग को ‘लाभ दृष्टि’ कहते हैं। ऐसे में कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

वृष राशि (Taurus Zodiac)

आप लोगों के लिए शनि और शुक्र की लाभ दृष्टि लाभदायक साबित हो सकती है। इस दौरान आपके कार्य करने की शैली में निखार आएगा। साथ ही आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। वहीं इस समय यदि आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो आपको सफलता मिल सकती है। आपको एक अच्छी कंपनी में नौकरी मिल सकती है। आपकी सैलरी भी काफी बढ़ने से जीवन का लिविंग स्टेटस ऊंचा होगा। वहीं इस दौरान व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही कारोबार का विस्तार हो सकता है।

तुला राशि (Tula Zodiac)

शनि और शुक्र की लाभ दृष्टि अनुकूल सिद्ध हो सकती है। इस अवधि में आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। वहीं आप नए अवसरों का लाभ उठाकर जबरदस्त मुनाफा कमाएंगे। आपको अपने कार्यक्षेत्र में सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। साथ ही इस दौरान आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। वहीं आपको निवेश से लाभ मिल सकता है। साथ ही आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)

आप लोगों के लिए शनि और शुक्र की लाभ दृष्टि शुभ फलदायी सिद्ध हो सकती है। इस दौरान आप अधिक आत्मविश्वासी बनेंगे और आपके नेतृत्व गुणों में निखार आएगा। नौकरी में प्रमोशन मिलने के पूरे योग हैं। साथ ही आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। वहीं इस समय आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही आफके बैंक- बैलेंग में वृद्धि होगी। वहीं आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। साथ ही इस अवधि में आप कोई लग्जरी आयटम खरीद सकते हैं। साथ ही परिवार के साथ समय बिताने के अवसर मिलेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा।