Venus Transit In Kanya: ज्योतिष अनुसार कुंडली में कुछ ऐसे योग होते हैं, जो व्यक्ति को सफलता की उंचाइयों पर ले जाते हैं। साथ ही व्यक्ति को सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। आपको बता दें कि सितंबर में धन के दाता शुक्र ग्रह अपनी नीच राशि कन्या में संचरण करने जा रहे हैं। जिससे नीचभंग राजयोग बनने जा रहा है। जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका इस समय भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन लोगों को आकस्मिक धनलाभ और करियर- कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए नीचभंग राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर संंचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही नौकरी पेशा जातकों को ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिल सकती है और दूसरे स्थान से नौकरी का अच्छा प्रस्ताव भी मिल सकता है, जिससे आपकी सैलरी में भी वृद्धि हो सकती है। वहीं इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। साथ ही आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
नीचभंग राजयोग का बनना मिथुन राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही धन प्राप्ति के नए नए मार्ग मिलेंगे और बिजनस में सफलता प्राप्त करने में कामयाब भी होंगे। वहीं इस समय उन लोगों को अच्छा लाभ हो सकता है। जिनका व्यापार प्रापर्टी, जमीन- जायदाद और रियल स्टेट से जुड़ा हुआ है। वहीं इस समय आपके माता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। साथ ही जीवनसाथी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे और परिवार का हर कदम पर साथ भी मिलेगा।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए नीचभंग राजयोग का बनना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही इस अवधि में समाज में आप अपनी अलग पहचान बना पाने में कामयाब होंगे और वाहन व प्रॉपर्टी सुख मिलने की भी संभावना बन रही है। वहीं इस समय आपकी इनकम में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इस समय जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और साथ मिलकर किसी जमीन या प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं। वहीं आप देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं। साथ ही आप कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्र में शामिल हो सकते हैं।