Venus Uday In Meen: वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को धन, वैभव, ऐश्वर्य, कामुकता और लग्जरी का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी शुक्र ग्रह की चाल में परिवर्तन होता है तो इन सेक्टरों पर खास प्रभाव देखने को मिलता है। आपको बता दें कि धन और वैभव के दाता शुक्र ग्रह 23 मार्च को उदय होने जा रहे हैं। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में उदय होंगे। ऐसे में शुक्र ग्रह के उदित होने का प्रभाव सभी राशियों के जातकों को पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों को शुक्र ग्रह का उदित होना सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली से इनकम और लाभ स्थान पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए आपकी प्रफेशनल जीव में तरक्की के आसार हैं। साथ ही जो लोग कम्युनिकेशन, कला, संगीत, एक्टिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं उनको यह समय लाभप्रद साबित हो सकता है। वहीं जो नौकरी पेशा लोग हैं, उनकी कार्यस्थल पर तारीफ हो सकती है। साथ ही आपको निवेश से लाभ हो सकता है। वहीं समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा। रिश्तों में मजबूती आएगी। इसके साथ ही पारिवारिक शांति भी बनी रहेगी।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
शुक्र ग्रह का उदिन होना कर्क राशि के लोगों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से नवम भाव में उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आपकै अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होगा। आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही इस दौरान आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही इस समय आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं करियर में प्रगति के संकेत मिल रहे हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और नए स्रोतों से आय प्राप्त हो सकती है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का उदित होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार खास तरक्की मिल सकती है। साथ ही अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको बंपर लाभ देखने को मिल सकता है। इंवेस्टमेंट या प्रॉपर्टी से जुड़े फैसले आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।कारोबार से जुड़े जातकों को व्यापार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। नई परियोजनाओं पर काम करने से सफलता मिलेगी। यह समय निवेश और बचत के लिए उपयुक्त है। वहीं इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है।
