Venus Planet Gochar In Meen: वैदिक ज्योतिष अनुसार 28 जनवरी को धन और वैभव के दाता शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं। जहां वह 31 मई तक विराजमान रहेंगे। ऐसे में शुक्र ग्रह का इतने लंबे समय तक उच्च राशि मीन में संचरण करेंगे। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
शुक्र देव का राशि परिवर्तन मेष राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकती है। क्योंकि शुक्र देव आपकी राशि से 11वें स्थान पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त इजाफा के योग बन रहे हैं। साथ ही इस दौरान आपकी इनकम के नए- नए सोर्स बनेंगे। वहीं नए लोगों से मुलाकात के अवसर मिलेंगे जिससे आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा।व्यापार में विस्तार होगा और नए व्यापारिक संबंध बनेंगे। निवेश से लाभ के योग बनेंगे। साथ ही आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वहीं अगर आप शेयर बाजार सट्टा और लॉटरी में निवेश करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपके कार्य करने की शैली में निखार होगा। साथ ही आपका व्यक्तित्व आकर्षक होगा। वहीं इस समय व्यवसायियों को विशेष लाभ होगा और फिजूलखर्ची कम होगी। काम के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी। नई नौकरी के ऑफर या विदेशी प्रोजेक्ट्स मिलने के योग हैं। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। साथ ही इस शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं तालमेल अच्छा रहेगा। साथ ही इस दौरान अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन फायदेमंद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। वहीं इस समय परिवार में शांति और सुख का माहौल रहेगा। जीवनसाथी के साथ तालमेल बढ़ेगा और प्रेम संबंध और प्रगाढ़ होंगे। साथ ह इस समय आप कोई लग्जरी आयटम खरीद सकते हैं। साथ ही आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं इस समय व्यापार में बड़ा मुनाफा होगा और निवेश से लाभ होगा। काम के क्षेत्र में आपकी मेहनत का फल मिलेगा। नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। साथ ही आपके माता के साथ संबंध मजबत होंगे।