Venus Transit In Tula: वैभव के दाता शुक्र एक निश्चित अंतराल के बाद गोचर करते हैं। ऐसे में किसी न किसी तरह के राजयोग का निर्माण होता है। वैदिक ज्योतिष में 5 महापुरुष राजयोग का जिक्र मिलता है। जिसमें हम यहां बात करने जा रहे हैं। मालव्य राजयोग के बारे में, जिसका निर्माण वैभव के दाता शुक्र करते हैं। आपको बता दें कि धन के दाता शुक्र ग्रह सितंबर में अपनी स्वराशि तुला में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिससे मालव्य राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। वहीं इस राजयोग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन लोगों को धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए मालव्य राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार होगा। साथ ही इस योग के प्रभाव से आपको हर काम में सफलता मिलेगी और आपके लिए आय के नए स्रोत खुलेंगे। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी और आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं। वहीं इस समय व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख मिल सकता है। वहीं इस दौरान आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
मालव्य राजयोग बनने से आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के दशम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और आपको धन कमाने के कई मौके मिलेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है। वहीं जो व्यापारी वर्ग है, उनको इस समय नए ऑर्डर मिल सकते हैं, जिससे उनको अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस अवधि में आपके लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं और आपकी आमनदी में भी इजाफा होगा। साथ ही इस समय आपके पिता के साथ संबंध और मजबूत होंगे। साथ ही आपको परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा। वहीं बेरोजगार लोगों को नौकरी के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए मालव्य राजयोग का बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से नवम भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही कारोबार में आय के नए रास्ते खुलेंगे और नौकरी में आपके वेतन में वृद्धि और पदोन्नति के योग बन रहे हैं। वहीं इस दौरान आप काम- कारोबार के संबंध से यात्राएं कर सकते हैं। साथ ही जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी मुराद पूरी हो सकती है। वहीं इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार होगा।