Shukra Planet In Kundli: वैदिक ज्योतिष में शुक्र देव को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस, काम-वासना और फैशन-डिजाइनिंग का कारक माना जाता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ स्थित होते हैं, उस व्यक्ति को सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही । शुक्र देव की कृपा से ही व्यक्ति को धन, वैभव, ऐश्वर्य, सुंदर जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। वहीं व्यक्ति का व्यक्तित्व आकर्षक होता है। साथ ही व्यक्ति धनवान होता है और उसे धन- दौलत की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं कुंडली में सकारात्मक होने की कौन सी होते हैं स्थिति…
1- यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह उच्च का या सकारात्मक लग्न भाव में स्थित हो तो ऐसे व्यक्ति का व्यक्तित्व आकर्षक होता है। साथ ही अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व से पहचाना जाता है। वहीं ऐसे व्यक्ति का समाज में अलग ही रसूख होता है। वहीं ऐसे व्यक्ति को जीवनसाथी सुंदर मिलता है।
2- वहीं यदि किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में शुक्र ग्रह कर्म भाव में शुभ या उच्च का विराजमान हो तो व्यक्ति कला, मरोरंजन, फिल्म, मीडया या फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अच्छा नाम कमाता है। साथ ही ऐसे लोग कपड़े या कोई लग्जरी आयटम का व्यापार करते हैं।
3- किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में शुक्र ग्रह सप्तम भाव में शुभ स्थित हो तो व्यक्ति को सुंदर जीवनसाथी प्राप्त होता है। साथ ही दोनों में अच्छा तालमेल खाता है। वहीं बली शुक्र व्यक्ति के वैवाहिक जीवन को सुखी बनाता है। यह पति-पत्नी के बीच प्रेम की भावना को बढ़ाता है।
4- वहीं कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होने से व्यक्ति को सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति कम उम्र में ही हो जाती है। साथ ही व्यक्ति देश- विदेश घूमने वाला होता है।
शुक्र मजबूत करने के लिए करें ये उपाय
- अगर आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह अशुभ या कमजोर स्थित है तो आप लोगों को शुक्र को प्रबल बनाने के लिए आपको सफेद कपड़े, सुंदर वस्त्र, चावल, घी, चीनी आदि का दान करना चाहिए। इनके अलावा आप श्रृंगार सामग्री, कपूर, मिश्री, दही आदि का भी दान कर सकते हैं।
- वहीं शुक्र ग्रह मजबूत करने के लिए आप लोग कुंडली का विश्लेषण कराकर हीरा, ओपल या जरकिन धारण कर सकते हैं।
- कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर स्थित है तो शुक्रवार को सफेद वस्त्र पहनकर ओम द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से शुक्र ग्रह मजबूत होंगे।