Dhanistha Nakshatra Mein Shukradev: वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को प्रेम, सुंदरता, धन, ऐश्वर्य, विलासिता, वैवाहिक सुख, कला का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी शुक्र ग्रह की चाल में परिवर्तन होता है, तो इन सेक्टरों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह 11 दिसंबर, 2024 से श्रवण नक्षत्र में विराजमान हैं और वे रविवार 22 दिसंबर, 2024 की देर रात 10 बजकर 25 मिनट पर इस नक्षत्र से निकलकर धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार हो सकता है। साथ ही जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अनुकूल रहेंगे और आपका रिश्ता मजबूत भी होगा। वहीं नौकरी में तरक्की के योग बन सकते हैं। प्रमोशन होने से कार्यक्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा। साथ ही इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। वहीं इस अवधि में आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। साथ ही आप इस अवधि में अपने प्रयासों पर प्रगति प्राप्त करेंगे और आपकी समाज में एक प्रतिष्ठित व धनवान व्यक्ति के रूप में पहचान भी बनेगी।
मेष राशि (Aries Zodiac)
शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं व्यापार में खूब वृद्धि होगी और निवेश से भी अच्छा लाभ मिल सकता है। व्यापारियों को नए व्यापारिक साझेदार भी मिल सकते हैं। साथ ही इस दौरान आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं, जो शुभ रहेंगी। वहीं इस समय नौकरी करने वालों को इस अवधि में करियर में तरक्की के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे और हर कार्य की योजना भी बनाएंगे, जिससे आप अपने लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त करेंगे। साथ ही इस समय आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इस समय आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही धन लाभ के नए अवसर मिल सकते हैं। रचनात्मक कार्यों से आय हो सकती है। कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। वहीं सामाजिक कार्यों के करने में आपकी रूचि बढ़ेगी और इस अवधि में दान पुण्य के कार्यों में भी धन खर्च करेंगे। साथ ही इस दौरान बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। साथ ही जो नौकरपेशा लोग हैं, उनको कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं इस समय व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है।