Shukra Nakshatra Gochar 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार, 20 जुलाई 2025 दिन रविवार को शुक्र ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं। दरअसल, शुक्र देव 20 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे। मृगशिरा नक्षत्र के स्वामी मंगल देव हैं, और जब शुक्र इस नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तो भौतिक सुख, वैवाहिक जीवन, सौंदर्य और ऐश्वर्य से जुड़े कई शुभ संकेत प्रकट होते हैं। लेकिन ज्योतिष के अनुसार, शुक्र का यह नक्षत्र परिवर्तन कुछ राशि वाले जातकों के लिए परेशानी लेकर आ सकता है।
इस दौरान इन राशियों को बेहद सावधान रहने की जरूरत हैं। ऐसे में आइए जानते हैं वे कौन-सी राशियां हैं जिन्हें इस गोचर के दौरान सतर्क रहना चाहिए।
मिथुन राशि (Gemini Zodiacs)
शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन मिथुन राशि वाले जातकों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। इस दौरान निजी जीवन में असमंजस की स्थिति बन सकती है और रिश्तों में खटास आने की संभावना है। नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यापारी वर्ग सोच-विचार कर निवेश करें वरना आपको नुकसान हो सकता है। सेहत का ध्यान रखें। फिजूलखर्ची से बचें।
तुला राशि (Libra Zodiacs)
शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन तुला राशि वाले जातकों के लिए भी अशुभ साबित हो सकता है। इस दौरान कामकाज में रुकावटें आ सकती हैं। प्रेम संबंधों में गलतफहमी बढ़ सकती है, जिससे रिश्तों में दूरी आ सकती है। वाद-विवाद से दूर रहें। आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
धनु राशि (Sagittarius Zodiacs)
धनु राशि के जातकों के लिए यह नक्षत्र परिवर्तन कुछ मुश्किलें लेकर आ सकता है। कार्यक्षेत्र पर आपको कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। पारिवारिक जीवन में गलतफहमियों के कारण तनाव बढ़ सकता है। इस दौरान अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें। सेहत का ध्यान रखें।
यह भी पढ़ें…
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।