Shukra Nakshatra Gochar 2024: दैत्यों के गुरु शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं और उनके राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। दैत्यों के गुरु शुक्र को धन-वैभव, मान-सम्मान, सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन के अलावा नक्षत्र परिवर्तन भी करते है जिसका असर हर राशि के जातकों के जीवन में अवश्य प्रभाव देखने को मिलेगा। बता दें कि इस समय शुक्र विशाखा नक्षत्र में विराजमान है और 16 अक्टूबर को वह राशि परिवर्तन करके अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं। शुक्र के शनि के नक्षत्र में जाने से कुछ राशियों के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं शुक्र के अनुराधा नक्षत्र में जाने से किन राशियों को मिल सकता है लाभ…
द्रिक पंचांग का अनुसार, शुक्र 16 अक्टूबर को सुबह 12 बजकर 12 मिनट पर अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे और 27 अक्टूबर तक इसी राशि में रहने वाले हैं। अनुराधा नक्षत्र के स्वामी शनिदेव है और भारतीय ज्योतिष के 27 नक्षत्रों में से 17वां नक्षत्र है। अपने मित्र के नक्षत्र में शुक्र के जाने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
शुक्र का अनुराधा नक्षत्र में जाना इस राशि के जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इ राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता के साथ विभिन्न स्तोत्रों से धन कमाने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही जीवन में चली आ रही कई समस्याएं अब समाप्त हो सकती है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। परिवार वालों के साथ अच्छा सम बीत सकता है। करियर की बात करें, तो काम के सिलसिले में कई यात्राएं करनी पड़ सकती है। इसमें आने वाले समय में आपको लाभ मिल सकता है। व्यापार में भी खूब लाभ मिलने वाला है। आपके द्वारा इस अवधि में किए गए निवेश से अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आ सकती है। पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। आप फिट महसूस करेंगे।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
इस राशि में शुक्र तीसरे भाव में गोचर करने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। इसके साथ ही आपको हर एक काम में सफलता हासिल हो सकती है। करियर के क्षेत्र में भी आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। नई नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने लक्ष्यों को पाने में सफल हो सकते हैं। पदोन्नति के साथ इंसेंटिव भी मिल सकता है। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक होगा। ऐसे में दोस्तों या परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते है। जीवनसाथी के साथ खुलकर बात करें। ऐसे में आपके जीवन में लंबे समय से चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है। स्वास्थ्य की बात करें, तो वो भी अच्छा रहने वाला है। छोटी-मोटी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
शुक्र का अनुराधा नक्षत्र में जाना धनु राशि के जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। इस राशि में शुक्र बारहवें भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को अप्रत्याशित सफलता के साथ-साथ खूब धन लाभ मिल सकता है। करियर के क्षेत्र में भी आपको लाभ सकता है। बस कार्यस्थल में आप अपने काम पर पूरा ध्यान दें। बेकार के वाद-विवाद या फिर बातों से बचकर रहें। व्यापार में कुछ नया अजमा सकते है। इससे आपको लाभ मिल सकता है। धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं। लेकिन बेकार की लापरवाही और बेवजह खर्च से बचने की कोशिश करें। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।