Ardhakendra Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, देवताओं के गुरु बृहस्पति एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। बता दें कि इस समय गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में विराजमान है और वह इस साल इसी राशि में रहने वाले हैं। ऐसे में किसी न किसी ग्रह के साथ युति या फिर दृष्टि डालते रहेंगे, जिससे शुभ-अशुभ योगों का निर्माण होगा। ऐसे ही शारदीय नवरात्रिके दौरान देवताओं के गुरु बृहस्पति दैत्यों के गुरु शुक्र के साथ संयोग करके अर्धकेंद्र योग का निर्माण कर रहे हैं, जिससे तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में..
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 25 सितंबर को सुबह 5 बजकर 16 मिनट पर गुरु-शुक्र एक-दूसरे से 45 डिग्री पर होंगे, जिससे अर्धकेंद्र योग का निर्माण हो रहा है। इस समय शुक्र सिंह राशि में केतु के साथ विराजमान है।
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए गुरु-शुक्र का अर्धकेंद्र योग जीवन के कई क्षेत्रों में लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस योग में जब लग्न भाव में गुरु और चौथे भाव में बुध स्थित होते हैं, तो जीवन में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देते हैं। परिवार के साथ समय सुखद बीतेगा और दांपत्य जीवन में भी मधुरता तथा खुशियों की वृद्धि होगी। भूमि-भवन और संपत्ति संबंधी मामलों में लाभ मिलने के योग बनेंगे। गुरु की कृपा से मान-सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को सफलता मिल सकती है, वहीं लंबे समय से चल रही परेशानियों का अंत होगा। इसके साथ ही, कोर्ट-कचहरी और कानूनी मामलों में भी अनुकूल परिणाम मिलने की संभावना है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए बुध और गुरु का अर्धकेंद्र योग अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता है। शुक्र इस समय लग्न में स्थित है, जिससे शुभ परिणाम प्राप्त होंगे इस योग के प्रभाव से जातकों को जीवन के लगभग हर क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना रहेगी। आत्मविश्वास और साहस में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिसके चलते आप बड़े फैसले लेने और जोखिम उठाने में संकोच नहीं करेंगे। यही आत्मबल आपको प्रतियोगिताओं और चुनौतियों में विजयी बनाएगा।
धनु राशि (Sagittarius Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए गुरु-शुक्र का अर्धकेंद्र योग बेहद महत्वपूर्ण और शुभ फल देने वाला साबित हो सकता है। यह अवधि भाग्यवर्धक होने के साथ-साथ नए अवसरों से परिपूर्ण रहेगी। किस्मत का साथ मिलने से लंबे समय से अटके हुए कार्य धीरे-धीरे पूरे होने लगेंगे। आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे आप बड़े और महत्वपूर्ण कार्य भी आसानी से संपन्न कर पाएंगे। इस समय विदेश यात्राओं के मजबूत योग बन रहे हैं। ये यात्राएँ केवल आनंद और अनुभव ही नहीं, बल्कि भविष्य में प्रगति और नए अवसरों का मार्ग भी प्रशस्त करेंगी। विदेश में पढ़ाई करने की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों और नौकरी की तलाश कर रहे जातकों के लिए यह समय विशेष रूप से लाभकारी रहेगा।
सितंबर माह के चौथे सप्ताह शारदीय नवरात्रि के साथ आरंभ हो रहा है। इसके साथ ही इस सप्ताह महालक्ष्मी, सूर्य ग्रहण से लेकर समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।