Venus Planet In Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह- नक्षत्रों का हमारे जीवन में बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है, जब कोई बच्चा जन्म लेता है तो उस समय जो  ग्रह गोचर आकाश में कर रहे होते हैं, वो ही ग्रह उस बच्चे की कुंडली में विद्यमान हो जाते हैं और जीवन भर उन ग्रहों का प्रभाव उसके जीवन में रहता है।

ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रह, 27 नक्षत्र और 12 राशियों का वर्णन मिलता है। इन ग्रहों में शुक्र ग्रह की प्रधानता प्रमुखता से बताई गई है। शुक्र ग्रह का संबंध वैवाहिक जीवन, धन, वैभव, ऐश्वर्य, सौंदर्य, प्रेम व भौतिक सुख सुविधाओं से माना जाता है, यदि किसी की कुंडली में शुक्र कमजोर हो या शुक्र अशुभ फल प्रदान कर रहा हो तो व्यक्ति के जीवन में समस्याएं आने लगती हैं। साथ ही धन की हानि होने लगती है और वैवाहिक जीवन और लव लाइफ में परेशानियां आने लगतीं हैं। ज्योतिष में शुक्र से संबंधित कुछ उपाय बताए गए हैं, इन उपायों को करके शुक्र ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…

श्री सूक्त का करना चाहिए पाठ:

अगर आपकी कुंडली में शुक्र नकारात्मक या अशुभ स्थिति में विद्यमान हों तो आपको शुक्रवार को मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए। साथ ही श्री सूक्त और कनकधारा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए या किसी योग्य ब्राह्मण से कराना चाहिए। मान्यता के अनुसार इससे आपकी धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है।

ये रुद्राक्ष करें धारण:

शुक्र ग्रह को बलवान करने के लिए आप 6 मुखी और 13 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं। ऐसा करने से आप पर शुक्रदेव की सदा कृपा बनी रहेगी।

इन वस्तुओं का करें दान:

शुक्र ग्रह से संबंधित वस्तुओं को शुक्रवार के दिन शुक्र की होरा और इसके नक्षत्रों (भरणी, पूर्वाफाल्गुनी, पूर्वषाढ़ा) के समय दान करना चाहिए। दान करने वाली वस्तुओं में दही, खीर, ज्वार, इत्र, रंगीन कपड़े, चांदी, चावल हो सकते हैं। ऐसा करने से शुक्र की स्थिति मजबूत होती है और उनके नकारात्मक फलों में कमी आती है। (यह भी पढ़ें)- Venus Transit: धन के दाता शुक्र मित्र राशि में करेंगे प्रवेश, इन 3 राशि वालों को हो सकता है जबरदस्त धनलाभ

इन मंत्रों का करें जाप:

शुक्र दोष को दूर करने के लिए शुक्रवार को सफेद वस्त्र पहनकर ओम द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए।  इस मंत्र की 5, 11 या 21 माला का जाप करने से शुक्र प्रबल होता है और वैवाहिक जीवन में आ रहीं परेशानियां दूर होतीं हैं। 

इस रत्न को करें धारण:

अगर पति- पत्नी के बीच छोटी- छोटी बातों पर लड़ाई होती हो और दांपत्य जीवन में दिक्कतें आ रहीं हो तो दोनों लोग ओपल रत्न धारण कर सकते हैं। ऐसा करने से पति- पत्नी के बीच संबंध मधुर होते हैं। (यह भी पढ़ें)- Surya Gochar: 15 मार्च से चमक सकती है इन 4 राशि वालों की किस्मत, ग्रहों के राजा सूर्य देव की रहेगी विशेष कृपा