Gajalakshmi Yog And Lakshmi Narayan Yog 2025: दैत्यों के गुरु शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को प्रेम-आकर्षण, धन-संपदा, मान-सम्मान, धन-वैभव आदि का कारक माना जाता है। अगस्त माह में शुक्र एक साथ दो-दो राजयोग का निर्माण कर रहे हैं, जिससे कुछ राशियों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। अगस्त माह में शुक्र कर्क राशि में बुध के साथ युति करके लक्ष्मी नारायण और मिथुन राशि में गुरु के साथ युति करके गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण करेंगे। इन दोनों राजयोगों का निर्माण होने से कुछ राशि के जातकों के लिए सोने पे सुहागा हो सकता है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
वैदिक पंचांग के अनुसार, 26 जुलाई को सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। जहां पर पहले से ही गुरु बृहस्पति विराजमान है। ऐसे में गुरु-शुक्र की युति से गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा। हरियाली तीज 27 को पड़ रही है और इस दिन गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा है। ये योग 21 अगस्त तक रहेगा। इसके बाद शुक्र 21 अगस्त को सुबह 1 बजकर 25 मिनट पर कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। जहां पर पहले से ही बुध ग्रह विराजमान होंगे। ऐसे में दोनों ग्रहों की युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा। हालांकि मिथुन राशि में गजलक्ष्मी राजयोग पर राहु की पंचम दृष्टि भी रहेगी। ऐसे में कुछ राशि के जातकों की लाइफ में चतुरता, छल आदि बढ़ सकती है।
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
मिथुन राशि के लग्न भाव में गजलक्ष्मी और दूसरे भाव में लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समाज में सराहना की जाएगी। आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। आकस्मिक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं। पैतृक संपत्ति मिलने के काफी अधिक योग बन रहे हैं। आत्मविश्वास में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे आपको काफी लाभ मिल सकता है। वाहन, घर आदि खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। आप राजाओं का तरह जी पाने में काफी हद तक सफल हो सकते हैं।
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का डबल राजयोग बनाना लकी हो सकता है। इस राशि के जातकों को कहीं से कोई गुड न्यूज मिल सकती है। छात्रों के लिए अगस्त माह काफी अच्छा जा सकता है। लक्ष्मी नारायण योग और गजलक्ष्मी राजयोग बनने से इस राशि के जातकों को उनके कार्य के हिसाब से फल अवश्य मिल सकता है। आपके अंदर रचनात्मकता की वृद्धि हो सकती है, जिससे आपको काफी लाभ मिल सकता है। संतान की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी हो सकती है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही व्यापार में तेजी से वृद्धि हो सकती है। आप अपनी वाणी के बल से कई क्षेत्रों में सफल हो सकते हैं।
धनु राशि (Sagittarius Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए अगस्त माह काफी अच्छा जा सकता है। इस राशि के जातकों के लिए गजलक्ष्मी और लक्ष्मी नारायण योग आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ नौकरी-व्यापार में खूब लाभ दिला सकता है। वैवाहिक जीवन में चली आ रही परेशानी धीरे-धीरे समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही पार्टनर के साथ मिल सकता है। रिश्तों में मजबूती बनी रहेगी। कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी आपको काफी सफलता हासिल हो सकती है।व्यवसाय के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है। पार्टनरशिप में किए जा रहे व्यापार में मुनाफा मिलने के योग बन रहे हैं। आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं। नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को अपार सफलता हासिल हो सकती है।
अगस्त माह में सूर्य, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे गजलक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण, बुधादित्य, गजकेसरी जैसे कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिल सकता है। लेकिन इन पांच राशियों को सबसे अधिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं अगस्त माह की लकी राशियों के बारे में। जानें अगस्त माह का ग्रह गोचर
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।