Shukra Gochar November 2022: इस माह में कई ग्रह गोचर करेंगे। शुक्र देव भी राशि परिवर्तन कर गोचर करेंगे। शुक्र देव वृषभ और तुला राशि के स्वामी होते हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र देव सुख, समृद्धि, धन, आकर्षण आदि के कारक होते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र देव 11 नवंबर को तुला राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। आइए जानते हैं कि शुक्र देव राशि परिवर्तन से किन-किन राशियों के लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

मिथुन राशि
इस राशि के जातकों को शुक्र देव के इस गोचर से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं। अचानक किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। इस कारण पैसे भी अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं। गोचर के समय शुक्र देव आपकी कुंडली के छठे भाव में विराजमान रहेंगे।

तुला राशि
तुला राशि के जातक इस दौरान सट्टेबाजी आदि से दूर रहें अन्यथा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अचानक बड़ा नुकसान भी हो सकता है। शुक्र देव आपकी कुंडली में दूसरे भाव में गोचर से समय विराजमान रहेंगे।

कर्क राशि
इस राशि के जातकों को शुक्र देव के गोचर से आपकी रिश्ते में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। गोचर से समय जातकों की कुंडली में शुक्र देव पांचवे भाव में रहेंगे।

शुक्र देव करेंगे गोचर, जानें किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

मेष राशि
इस राशि के जातकों को इस अवधि में अच्छें परिणाम मिल सकते हैं,लेकिन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हो सकती हैं। ऐसे में सेहत के प्रति अधिक सतर्क रहें और जहां तक संभव को घर का बना खाना ही खाए।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के इस दौरान खर्च बढ़ सकते हैं। इस कारण कुछ आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। शुक्र देव जातकों की कुंडली में पहले भाव में गोचर करेंगे।

धनु राशि
जातक अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए अधिक पैसा खर्च कर सकते हैं, जिससे आने वाले समय में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। गोचर के समय शुक्र देव आपकी कुंडली के द्वादश भाव में रहेंगे।