Venus Transit In Scorpio: वैदिक ज्योतिष अनुसार धन और वैभव के दाता शुक्र ग्रह 12 घंटे बाद वृश्चिक राशि मेंं प्रवेश करने जा रहे हैं। वृश्चिक राशि पर मंगल ग्रह का आधिपत्य है और ज्योतिष अनुसार मंगल और शुक्र में मित्रता का भाव है ऐसे में इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही शुक्र ग्रह की कृपा से इन लोगों को हर कार्य में सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही आपकी कार्यशैली सुधरेगी। वहीं आपका झुकाव भौतिक सुविधाओं की तरफ अधिक होगा और आपके परिवार के लोगों के साथ आपके संबंध और बेहतर होंगे। साथ ही शुक्र ग्रह आपकी राशि से सप्तम और 12वें भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं इस समय पका बैंक- बैलेंस बढ़ेगा। साथ ही आफ इस समय आप कोई कर्जा चुका सकते हैं।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
शुक्र ग्रह का गोचर आप लोगों के लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के 7वें भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा। साथ ही जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। वहीं इस समय जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। साथ ही इस समय आप पार्टनरशिप का व्यापार शुरू कर सकते हैं। जो शुभ रहेगा। वहीं इसके प्रभाव से आपकी सुख सुविधाओं और ऐशोआराम में इजाफा होगा। आपकी साहस, शक्ति और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही अवधि में आप वाहन और कोई प्रापर्टी खरीद सकते हैं।
मीन राशि (Meen Zodiac)
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन मीन राशि के जातकों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इससिए इस समय आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही जो आपके कार्य रुके हुए थे उममें आपको सफलता मिलेगी। वहीं इस दौरान आप कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और आपके धन सम्मान में वृद्धि होगी। आपने अपने करियर में जो लक्ष्य तय किए हैं उनको तेजी से पूरा करेंगे। साथ ही आप इस समय काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं, जो शुभ रहेगी। वहीं इस अवधि में आप धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।