Shukra Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को समृद्धि, सुख, आनंद, प्रेम, धन-वैभव, ऐश्वर्य और सुंदरता के कारक माना जाता है। दैत्यों के गुरु शुक्र की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया में अच्छे से देखने को मिल जाता है। बता दें कि शुक्र इस समय मीन राशि में विराजमान है। इसके साथ ही मई माह के अंत में मेष और जून माह में अपनी स्वराशि वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। शुक्र एक राशि में करीब एक माह तक रहते हैं। ऐसे में एक राशि में दोबारा आने में 12-13 माह का वक्त लग जाता है। दैत्यों के गुरु शुक्र के अपनी स्वराशि वृषभ में 29 जून 2025 की दोपहर 02 बजकर 17 मिनट पर प्रवेश कर जाएंगे। शुक्र के वृषभ राशि में आने से 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशियों की किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का लग्न भाव में आना अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि के पहले भाव में शुक्र के आने से आपकी राशि में शनि का दुष्प्रभाव भी कम हो जाएगा। इसके साथ ही सुख-संपत्ति, धन-संपदा की प्राप्ति हो सकती है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। छात्रों के लिए भी ये अवधि अच्छी रहने वाली है। कला के क्षेत्र में काफी अच्छा प्रभाव देखने को मिल सकता है। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है। इसके साथ ही नौकरीपेशा जातकों के लिए ये अवधि अच्छी साबित हो सकती है। आपके काम की सराहना होगी। इसके साथ ही पदोन्नति के साथ इंक्रीमेंट हो सकता है। व्यापार के क्षेत्र में भी शुक्र का प्रभाव अच्छा हो सकता है। ऐसे में आपको काफी मुनाफा हो सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
इस राशि की कुंडली में शुक्र दूसरे और नौवें भाव के स्वामी है और वृषभ राशि में प्रवेश करके नौवें यानी भाग्य भाव में रहने वाले है। ऐसे में इस राशि के जातकों को अनुकूल प्रभाव देखने को मिलने वाले हैं। आपको भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है, जिससे आप हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल कर सकते हैं। जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। शासन-प्रशासन से संबंधित मामलों में खूब लाभ मिल सकता है। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक हो सकता है। परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है। जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। इसके साथ ही परिवारिक मामलों में खूब अच्छी सफलता हासिल हो सकती है। घर में कोई मांगलिक काम हो सकता है। इसके साथ ही शादी के रिश्ते आ सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
इस राशि की कुंडली में पांचवें और दसवें भाव के स्वामी होकर पंचम भाव में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को काफी अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं. इस राशि के जातकों के संतान संबंधी समस्याएं दूर हो सकती है। इसके साथ ही उच्च शिक्षा पाने का सपना पूरा हो सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी हो सकती है। छात्रों के लिए ये अवधि लाभकारी हो सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता हासिल हो सकती है। जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। शनि तीसरे भाव में होकर पांचवें भाव में दृष्टि डाल रहे हैं। ऐसे में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन शुक्र के इस भाव में आ जाने से शिक्षा में आ रही परेशानियां समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही लव लाइफ अच्छी रहने वाली है। विवाह के लिए अच्छा रिश्ता हो सकता है। आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है।
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, करीब 30 साल बाद न्याय के देवता शनि मीन राशि में प्रवेश किया है। करीब ढाई साल के दौरान वह अपनी स्थिति में किसी न किसी तरह से बदलाव करते रहेंगे, जिसका असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया में पर देखने को मिलने वाला है। बता दें कि शनि जुलाई माह में मीन राशि में वक्री हो जाएंगे। ऐसे में इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। आइए जानते है इन लकी राशियों के बारे में
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।