Kendra Trikon Rajyog 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवग्रह में से शुक्र काफी पावरफुल ग्रहों में से एक माना जाता है। दैत्यों के गुरु होने के साथ-साथ धन-वैभव, सुख-समृद्धि, धन-संपदा, प्रेम-आकर्षण, भोग-विलास का कारक माना जाता है। शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन के किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। बता दें कि शुक्र करीब 26 दिनों में राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में उन्हें एक राशि में आने में 11-12 माह का वक्त लग जाता है। ऐसे ही नवंबर माह में शुक्र अपनी स्वराशि तुला राशि में प्रवेश करने वाले हैं। वैभव के दाता शुक्र के तुला राशि में आते ही कई शुभ राजयोग का निर्माण हो रहा है। वह तुला राशि में आते ही मालव्य, पराक्रम योग के साथ-साथ केंद्र त्रिकोण राजयोग का भी निर्माण करने वाले हैं। शुक्र के केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण करने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वैभव के दाता शुक्र 2 नवंबर को दोबपर 1 बजकर 21 मिनट पर अपनी स्वराशि तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 26 नवंबर तक इसी राशि में रहेंगे। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, केंद्र त्रिकोण राजयोग तब बनता है जब शुक्र केंद्र यानी प्रथम, चतुर्थ, सप्तम और दशम भाव और त्रिकोण यानी पंचम, नवम और लग्न भाव में स्थित हो। ये शुभ योगों में से एक माने जाते हैं।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र के प्रभाव से केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण बेहद लाभकारी सिद्ध होगा। लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं और धन-धान्य में वृद्धि के योग बनेंगे। भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी और परिवार के साथ आनंदपूर्ण समय बिताने का अवसर मिलेगा। नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है। आपकी मेहनत का अच्छा परिणाम मिलेगा, जिससे पदोन्नति और वेतन वृद्धि के अवसर बनेंगे। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह अवधि विशेष लाभकारी होगी। वैवाहिक जीवन में भी सुख और सौहार्द बढ़ेगा।
तुला राशि (Tula Zodiac)
तुला राशि के लग्न भाव में शुक्र के स्थित होने से जातकों को कई गुना अधिक लाभ मिल सकता है। केंद्र त्रिकोण राजयोग के साथ अन्य शुभ योगों के बनने से हर क्षेत्र में सफलता और धन लाभ के योग बन रहे हैं। जीवन में लंबे समय से चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती हैं। नए कमाई के स्रोत खुल सकते हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। निवेश से लाभ मिलने की संभावना है। वैवाहिक जीवन में भी खुशियाँ बनी रहेंगी और संबंध मजबूत होंगे।
मकर राशि (Makar Zodiac)
मकर राशि के करियर और व्यापार से जुड़े भाव में शुक्र का प्रभाव केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण कर रहा है, जो जातकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। परिवार के साथ अच्छा समय बितेगा और माता-पिता का सहयोग मिलेगा, जिससे आप हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। परिवार में चल रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती हैं। समाज में आपकी प्रतिष्ठा और मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यापार से अच्छा लाभ मिलने के योग हैं। दांपत्य जीवन में भी तालमेल और खुशियाँ बढ़ेंगी।
सितंबर माह के तीसरे सप्ताह कई राजयोगों का निर्माण होने वाला है। इस सप्ताह शुक्र, सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह त्रिग्रही, बुधादित्य योग, नवपंचम, गजकेसरी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए ज्योतिषी सलोनी चौधरी से जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल