Viprit Rajyog 2025: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को नवग्रह में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। शुक्र के गोचर से कई क्षेत्रों में लाभ मिलने के योग बन जाते हैं। जुलाई माह में शुक्र के गोचर के कारण कई राशि के जातकों को किस्मत का साथ मिल सकता है। दरअसल, धन- वैभव, ऐश्वर्य और सुख के कारक दैत्य गुरु शुक्र 29 जून को स्वराशि वृषभ में गोचर कर गए हैं और 26 जुलाई तक इसी राशि में रहेंगे। अपनी स्वराशि में आकर शुक्र ने मालव्य राजयोग का निर्माण किया है। इसके अलावा शुक्र ने तुला राशि में विपरीत राजयोग का भी निर्माण किया है, जिसके कारण कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। तुला राशि की कुंडली में शुक्र लग्न के स्वामी होकर के आठवें भाव में विपरीत राजयोग बना रहे हैं। आइए जानते हैं शुक्र के विपरीत राजयोग बनाने से किन राशियों को मिल सकता है बंपर लाभ…
क्या टेंट हाउस के बर्तनों में बना प्रसाद खाना चाहिए? प्रेमानंद महाराज जी ने दिया ये जवाब
तुला राशि (Libra Zodiac)
तुला राशि के जातकों की कुंडली शुक्र आपके लग्न के स्वामी होकर के आठवें भाव में विपरीत राजयोग बना रहे हैं और शुक्र की दृष्टि कुंडली के धन के भाव पर पड़ रही है। बता दें कि आठवां भाव गुप्त धन और पैतृक संपत्ति का माना जाता है। ऐसे में आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। शुक्र धन के कारक ग्रह हैं और वे निश्चित रूप से आपको सुख, प्रेम, आकर्षण, लगाव और जीवन की सुविधाओं से परिपूर्ण करेंगे। चाहे वह भौतिक, मानसिक या शारीरिक सुख हो। अगर आपके पास धन होने के बावजूद स्वास्थ्य की समस्या है या घर में कलह है, तो इन सब को दूर करके जीवन में सुकून लेकर आएंगे।
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए विपरीत राजयोग लकी साबित हो सकता है। इस राशि में शुक्र चौथे भाव में बैठें है। इस भाव को संवेदनशीलता, पारिवारिक संबंधों और मानसिक संतुलन का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में आपकी कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। ऐसे में कोई पुरानी ख्वाहिशें पूरी होंगी। इसके साथ ही आपकी मनोदशा शांत होगी। परिवार, माता के साथ आपके संबंध अच्छे बनेंगे। राजनीति से जुड़े जातकों को जनता का समर्थन मिलेगा और अपने मित्र-मिलनसार से अच्छी कनेक्शन बनेगा। प्रॉपर्टी या वाहन संबंधी विवाद सुलझ सकते हैं। घर में मांगलिक या धार्मिक आयोजन का योग भी बन सकता है। दशम भाव में शुक्र की दृष्टि से आपकी कर्मभूमि पर भी असर दिखेगा। कार्यस्थल में पिछले कुछ समय से समस्याएं चल रही है, तो उससे छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही आपको प्रमोशन, पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। सरकारी योजनाओं का भी लाभ ले सकते हैं। किस्मत का साथ मिलेगा, जिससे आप हर काम में सफल हो सकते हैं। दांपत्य जीवन भी अच्छा जाने वाला है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
इस राशि में शुक्र चौथे भाव के स्वामी होकर के एकादश में गोचर कर रहे हैं। चौथे भाव सुखों का और 11वां भाव धन का होता है। इसके साथ ही शुक्र की दृष्टि पंचम पर पड़ रही है। कर्क राशि के जातकों को हाल में ही शनि की ढैया से मुक्ति मिली है। ऐसे में शुक्र का अपनी राशि में गोचर करने से इस राशि के जातकों की कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। आपकी इच्छा की पूर्ति हो सकती है। भूमि, भवन, प्रॉपर्टी, मकान आदि खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। इसके अलावा सुख-सुविधाओं की तेजी से वृद्धि हो सकती है। माता के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। आपके रिश्तों में एक नई ऊर्जा महसूस हो सकती है। विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। आकस्मिक धन का लाभ होगा। इसके अलावा संतान की प्राप्ति होगी। संतान से आपके संबंध अच्छे हो सकते हैं।
टैरो राशिफल के अनुसार, जुलाई माह में कई राशि के जातकों के लिए लकी हो सकता है, क्योंकि इस माह गुरु आदित्य, धन शक्ति, गजकेसरी , महालक्ष्मी सहित कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। ऐसे में कुछ राशियों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। अटके हुए काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये माह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें मासिक टैरो राशिफल
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।