Shukra Nakshatra Gochar 2025: दैत्यों के गुरु शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते है जिसका असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। शुक्र को धन-ऐश्वर्य, प्रेम-आकर्षण, भोग-विलास, धन-वैभव का कारक माना जाता है। ऐसे में शुक्र की स्थिति में बदलाव का असर इन क्षेत्रों पर अवश्य देखने को मिल जाता है। बता दें कि इस समय शुक्र पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में विराजमान है। लेकिन शुक्र 1 फरवरी, 2025 को सुबह 08:37 बजे पर उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। शुक्र के शनि के नक्षत्र में प्रवेश करने से 12 राशियों के जीवन पर प्रभाव पड़ने वाला है। लेकिन इन तीन राशियों को सबसे अधिक लाभ मिल सकता है।
आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में से 26 वां नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र है। नक्षत्र के स्वामी शनिदेव और गुरु हैं और राशि मीन है। इस नक्षत्र का अर्थ है शुभ पैर वाला है। ऐसे में शुक्र के नक्षत्र में आने से इन राशियों को बंपर लाभ मिलने वाला है।
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
शुक्र उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के ग्यारहवें भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। आपकी कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। करियर के क्षेत्र में आपका समय शानदार रहने वाला है। परिवार, दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतने वाला है। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। इसके साथ ही मामा और बड़े भाई-बहन आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का दसवें भाव में आना खुशियां लेकर आ सकता है। इस राशि के जातकों के कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रभाव पड़ सकता है। इसके साथ ही तेजी से रचनात्मकता बढ़ सकती है। सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध स्थापित होंगे। नौकरी के लिए विदेश से अच्छा खासा ऑफर मिल सकता है। काम के सिलसिले में विदेश यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही आयात-निर्यात के व्यापार में खूब लाभ मिल सकता है। करियर की नई शुरुआत कर रहे हैं, तो आपको अच्छा पैकेज मिल सकता है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
शुक्र उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के आठवें भाव में प्रवेश करने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में अपार सफलता हासिल हो सकती है। बैंकिंग, इंश्योरेंस से जुड़े जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। शुक्र की कृपा से खूब धन कमाने में सफल हो सकते हैं। आमतौर पर आठवां भाव ज्यादा अच्छा नहीं माना जाता है। लेकिन शुक्र के इस भाव में होने से शुभ परिणाम पड़ सकता है। धन-संपदा की प्राप्ति हो सकती है। ससुराल पक्ष से रिश्ते मजबूत बनेंगे।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे ही जनवरी के चौथे सप्ताह किन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। जानें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।